Khalnayak 2: खलनायक में संजय दत्त की जगह थी ये कास्ट, अब जल्द आने वाला है सीक्वल, ये होगी कहानी

Khalnayak 2 सुभाई घई खलनायक सीक्वल बनाने पर काम कर रहे हैं और उन्होंने ऑरिजनल खलनायक को लेकर भी कई बातें बताईं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 11:57 AM (IST)
Khalnayak 2: खलनायक में संजय दत्त की जगह थी ये कास्ट, अब जल्द आने वाला है सीक्वल, ये होगी कहानी
Khalnayak 2: खलनायक में संजय दत्त की जगह थी ये कास्ट, अब जल्द आने वाला है सीक्वल, ये होगी कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म मेकर सुभाई घई इन दिनों लॉकडाउन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काम कर रहे हैं। साथ ही वो हर रोज अपनी फिल्म स्कूल के छात्रों को पढ़ा भी रहे हैं। इसके अलावा सुभाष घई अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक खलनायक के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और साथ ही में कालीचरण का रीमेक बनाने की भी तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म कालीचरण से सुभाष घई ने निर्देशक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

खलनायक सीक्वल पर चल रहा है काम

एक इंटरव्यू में सुभाई घई ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट खलनायक सीक्वल और पुरानी वाली खलनायक को लेकर काफी बातें की। सुभाई घई ने बताया कि अभी उनके पास दो स्क्रिप्ट है और पिछले सात महीनों से वो कंटेट क्रिएट करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खलनायक के सीक्वल में पुरानी खलनायक की कहानी की आगे बढ़ाया जाएगा और सीक्वल में दिखाया जाएगा कि बल्लू का किरदार जेल से बाहर आता है।

पहले जैकी श्रॉफ को करना था कास्ट

सजंय दत्त ने ही सुभाष घई को खलनायक का अगला हिस्सा लिखने के लिए कहा था और सुभाष घई ने बताया कि इसमें उन्हें दो साल का वक्त लगा और वो ऑरिजनल फिल्म की तरह जवान विलेन के साथ फिल्म पर आगे काम कर सकते हैं। वहीं, ऑरिजनल खलनायक को लेकर सुभाई घई ने बताया कि पहले उमर शरीफ और अशोक अमृतराज के साथ हॉलीवुड फिल्म बननी थी, लेकिन फिर इसे हिंदी में ही बनाए जाने का फैसला किया गया।

सुभाई घई ने बताया कि पहले खलनायक में जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर का कास्ट करने की तैयारी की गई थी, हालांकि बाद में सजंय दत्त के साथ फिल्म का निर्माण किया गया। पहले आर्ट हाउस की तरह फिल्म बनाने का काम चल रहा था। आपको बता दें कि खलनायक संजय दत्त के करियर की सबसे चर्चित फिल्मो में से एक है और उन्हें खलनायक के नाम से भी जाना गया।  

chat bot
आपका साथी