एक हॉलीवुड फिल्म ने बदल दी सूरज पंचोली की चाल ढाल

जिया खान केस में उलझे होने के बावजूद सूरज अपने फिल्मी भविष्य को लेकर काफी हाथ पैर मार रहे हैं और ख़बर है कि जल्द ही वो रेमो डीसूज़ा की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसमें अजय देवगन भी हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 02:14 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 02:17 PM (IST)
एक हॉलीवुड फिल्म ने बदल दी सूरज पंचोली की चाल ढाल
एक हॉलीवुड फिल्म ने बदल दी सूरज पंचोली की चाल ढाल

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान की फिल्म ' हीरो ' के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली एक फिल्म के बाद से अब तक बड़े परदे से गायब हैं लेकिन अपने फ्यूचर को लेकर वो कड़ी मेहनत रहे हैं जिसमें उनका फिटनेस भी शामिल है।

वैसे आपको बता दें कि सूरज पंचोली को बॉडी बनाने की इंस्पिरेशन एक हॉलीवुड फिल्म से मिली से मिली थी जिसके बाद उनकी ज़िन्दगी ही बदल गई। सूरज के मुताबिक साल 1977 में आई अर्नाल्ड श्वाज़नेगर की फिल्म ' पम्पिंग आयरन ' देख कर उनका लाइफ स्टाइल ही चेंज हो गया था और उसके बाद उन्होंने हमेशा अपनी बॉडी को बेहतर बनाने के लिए पसीना बहाया। एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फिटनेस के लिए उनका दीवानापन 14 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था। फिटनेस के लिए बहाये गए पसीने ने उन्हें जिंदगी में होनेवाली परेशानियों से लड़ने की ताकत भी दी है।

टाइगर श्रॉफ की एक्शन ट्रेनिंग अब होगी Made in China

जिया खान केस में उलझे होने के बावजूद सूरज अपने फिल्मी भविष्य को लेकर काफी हाथ पैर मार रहे हैं और ख़बर है कि जल्द ही वो रेमो डीसूज़ा की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसमें अजय देवगन भी हैं।

chat bot
आपका साथी