फिल्म मणिकर्णिका से सोनू सूद हुए अलग, निर्माता ने कही ये बात

इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:45 PM (IST)
फिल्म मणिकर्णिका से सोनू सूद हुए अलग, निर्माता ने कही ये बात
फिल्म मणिकर्णिका से सोनू सूद हुए अलग, निर्माता ने कही ये बात

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म मणिकर्णिका के सेट से एक खबर आ रही थी कि सोनू सूद ने फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत के साथ हुए क्रिएटिव डिफरेंस के बाद फिल्म को अलविदा कह दिया है लेकिन अब निर्माता कमल जैन की सफाई आ गई हैl

इसमें उन्होंने इन सभी विवादों को समाप्त करते हुए कहा, 'हमारी पूरी फिल्म की टीम 25 जनवरी 2019 को रिलीज करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है, जिसके चलते जो भी पेचवर्क रह गया है, हम उसे पूरा कर रहे हैंl इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम पूरे जोरों शोरों से शुरू हैl इसके अलावा फिल्म के जो पैचवर्क बचे है उनका भी शूट समय पर चल रहा हैl मेरा सोनू सूद के प्रति सम्मान और प्रेम बना हुआ हैl वह हमारे परिवार के समान हैंl मुझे भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि व्यावसायिक कारणों के चलते हमने अलग होने का फैसला कर लिया हैl इसके पीछे मुख्य कारण उनके पास इस फिल्म के लिए डेट्स का नहीं होना हैl वह एक प्रोफेशनल है और उनकी डेट्स फिल्म सिंबा के लिए दी गई है, जो कि दिसंबर में रिलीज होने वाली हैl मैं सोनू के साथ भविष्य में भी काम करना चाहूंगाl' गौरतलब है कि बॉलीवुड में इस प्रकार की खबरें हैं कि सोनू सूद और कंगना रनौत के बीच सेट पर जोरदार बहस हुई है, जिसके चलते सोनू सूद ने फिल्म से अपना नाम पीछे खींच लिया हैl मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म हैl मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में अंकिता लोखंडे और सोनू सूद की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है। वहीं अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी। 

यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की 'साढ़े साती', जानिये क्या है ये चक्कर

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी को लेकर बड़ा ख़ुलासा, सलमान की भारत में ऐसा है रोल

chat bot
आपका साथी