कलाकारों की सहायता के लिए संस्कार भारती ने कन्सर्ट का किया आयोजन, कुमार विश्वास और सोनू निगम जैसे कलाकार करेंगे परफॉर्म

सोनू निगम ने अपने फैंस से संस्कार भारती के इस अभियान से जुड़ने की अपील की हैl संस्कार भारती की दिल्ली प्रांत की शाखा कलाकारों की आर्थिक सहायता करने हेतु धनराशि एकत्रित करने का कार्य कर रही हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 02:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 06:04 PM (IST)
कलाकारों की सहायता के लिए संस्कार भारती ने कन्सर्ट का किया आयोजन, कुमार विश्वास और सोनू निगम जैसे कलाकार करेंगे परफॉर्म
कन्सर्ट में मधुश्री, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर और हंसराज हंस जैसे कलाकार परफॉर्मे करने वाले हैंl

रुपेशकुमार गुप्ता, जेएनएनl राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था संस्कार भारती ने कलाकारों के दर्द को समझा हैl इसी के चलते संस्कार भारती ने 'पीर पराई जाणें रे' नामक अभियान की शुरुआत की हैl इस अभियान के माध्यम से शुक्रवार शाम 7:00 बजे से एक वर्चुअल कन्सर्ट का आयोजन किया जाएगाl

इस कन्सर्ट में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, मधुर भंडारकर, कुमार विश्वास, हरिहरन, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, मधुश्री, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, अनुराधा पौडवाल और हंसराज हंस जैसे कलाकार दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैंl इस कन्सर्ट के माध्यम से जुटाई गई राशि कलाकारों की सहायता के लिए उपयोग की जाएगीl

सोनू निगम ने अपने फैंस से संस्कार भारती के इस अभियान से जुड़ने की अपील की हैl संस्कार भारती की दिल्ली प्रांत की शाखा के कलाकारों की आर्थिक सहायता करने हेतु धनराशि एकत्रित करने का कार्य कर रही हैl वहीं कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में विभिन्न राज्य की सरकारों और केंद्र सरकार के साथ मिलकर संस्कृतिकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराने का भी प्रयास कर रही हैl शुक्रवार को होने वाले इस समारोह का संचालन मालिनी अवस्थी और लेखक मनोज मुंतशिर करने वाले हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते शूटिंग और टीवी और फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई हैl इसके चलते कई कलाकार आर्थिक दृष्टया काफी गंभीर परिस्थिति से जूझ रहे हैंl ऐसे में कई संस्थाएं आगे आकर इनकी सहायता करने का प्रयास कर रही हैl हाल ही में कई कलाकारों ने आर्थिक तंगी से जूझने की बात सोशल मीडिया पर भी व्यक्त की हैl जिनकी कई लोग सहायता करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

इसी सन्दर्भ में दिल्ली प्रान्त समिति की बैठक में संरक्षक मंडल एवं अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया हैl संरक्षक मंडल में कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, नृत्यांगना एवं कला विदुषी तथा राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह, प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार, पंडित साजन मिश्रा, भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. सरोजा वैधनाथन, नाटक लेखक एवं निर्देशक तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.पी. सिन्हा का नाम शामिल हैl

chat bot
आपका साथी