Shubh Mangal Zyada Saavdhan : फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, इस एक्टर के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का पोस्टर और इंट्रोडंक्शन वीडियो रिलीज कर दिया गया है। जानें फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 04:18 PM (IST)
Shubh Mangal Zyada Saavdhan : फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, इस एक्टर के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना
Shubh Mangal Zyada Saavdhan : फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, इस एक्टर के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना की झोली में इस वक्त भर-भर के फिल्में आई हुई हैं। एक्टर बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी ड्रीम गर्ल रिलीज हुई है जो काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा वो ‘बाला’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाले हैं। 'बाला' का एक टीजर जारी किया जा चुका है। अब ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर के साथ एक वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसके जरिए फिल्म की स्टार कास्ट से इंट्रोड्यूज करवाया गया है

आयुष्मान हमेशा कुछ अलग तरह की फिल्म और रोल्स का चयन करते हैं। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। आयुष्मान इस फिल्म में पहली बार गे किरदार निभाने जा रहे हैं। इंट्रोडक्शन वीडियो में इसकी एक झलक भी दिखाई गई है। आयुष्मान इस फिल्म में यू-ट्यूब स्टार जितेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

Jeetega Pyaar Sehparivaar! 👬 #ShubhMangalZyadaSaavdhan @raogajraj @Neenagupta001 @Farjigulzar @iammanurishi @maanvigagroo @SunitaRajwar @Panawasthy_31 #NeerajSingh

Written and Directed by @hiteshkewalya @aanandlrai @itsBhushanKumar @cypplOfficial @TSeries

13th March 2020! pic.twitter.com/JHdTP1zIn3— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 19, 2019

फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो आयुष्म ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जीतेगा प्यार सहपरिवार!। आपको बता दें कि फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ साल 2016 में हिट रही ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार (जिनसे आयुष्मान रोमांस करेंगे), नीना गुप्ता, गजराज राव, पंखुड़ी अवस्थी, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार, मानवी गगरू और नीरज सिंह भी नजर आएंगे हैं।

 

View this post on Instagram

Jeetega Pyaar Sehparivaar! 👬#ShubhMangalZyadaSaavdhan @smzsofficial. Cast introduction video link in bio! @gajrajrao @neena_gupta @jitendrak1 @manurishichadha @sunita_rajwar @maanvigagroo @pankhuri313 #NeerajSingh Written and Directed by @hiteshkewalya @aanandlrai @cypplOfficial @BhushanKumar @TSeries.official 13th March 2020!

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Sep 18, 2019 at 11:40pm PDT

आयुष्मान खुराना की चर्चित फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा रखा है। फिल्म रिलीज होने के 6ठें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। अगर ड्रीम गर्ल के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो वर्किंग डे के आधार पर ठीक कलेक्शन है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.05 करोड़, शनिवार को 16.42 करोड़, रविवार को 18.10 करोड़, सोमवार को 7.43 करोड़ और मंगलवार को 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब फिल्म का कुल 66.15 करोड़ रुपये का बिजनेस हो गया है।

#DreamGirl is a money spinner... Excellent trending on weekdays... Eyes ₹ 72 cr [+/-] in Week 1... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr, Mon 7.43 cr, Tue 7.40 cr, Wed 6.75 cr. Total: ₹ 66.15 cr. #India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2019

chat bot
आपका साथी