Shreyas Talpade ने स्टेज पर पहली बार निभाया था सीता का किरदार, ऐसा था सबका रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े शुरुआत स्टेज से हुई थी। हालांकि श्रेयस ने इसके बारे में कभी सोचा नहीं था। Photo- Shreyas Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:31 AM (IST)
Shreyas Talpade ने स्टेज पर पहली बार निभाया था सीता का किरदार, ऐसा था सबका रिएक्शन
Shreyas Talpade ने स्टेज पर पहली बार निभाया था सीता का किरदार, ऐसा था सबका रिएक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। रंगमंच पर काम करने के बाद अक्सर सितारे फिल्मों का रुख करते हैं, लेकिन रंगमंच से जुड़ी यादें साथ रह जाती हैं। बात करें अगर बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की तो उनकी शुरुआत ही स्टेज से हुई थी। हालांकि श्रेयस ने इसके बारे में कभी सोचा नहीं था। वह स्टेज से जुडऩे की कहानी बताते हुए कहते हैं कि पहले मुझे लगता था कि थिएटर बहुत बोरिंग जगह है। महाराष्ट्रियन घरों में थिएटर का कल्चर होता है। एक दिन मम्मी मुझे नाटक 'करार’ दिखाने ले गईं। मुझे लगा कि मैं इतनी बड़ी चीज मिस कर रहा हूं। निर्णय लिया कि इसके आसपास कुछ करना है’।

‘मैं सातवीं या आठवीं में था, टीचर्स डे पर हमारी क्लास से कहा गया कि परफॉर्म करना है। मैं नाटक से जुड़ी दूसरी तैयारियों में व्यस्त था। स्टेज पर जाने का आत्मविश्वास मुझमें नहीं था। हम मॉडर्न रामायण कर रहे थे। दो दिन पहले जो लड़की सीता का किरदार करने वाली थी उसने मना कर दिया। दोस्तों ने कहा कि तुम सीता बन जाओ। दरअसल, मैंने हंसी-मजाक में पूरी स्क्रिप्ट याद कर रखी थी। क्लास की इज्जत के लिए मैं मान गया। जब स्टेज पर लड़की के कपड़े पहनकर पहुंचा, तो मेरे साथी मुझे देखकर हंसने लगे’।

मैं यह सोचकर आगे बढ़ा कि यह पहली और आखिरी बार करना है। फिर कभी एक्टिंग नहीं करूंगा। लेकिन जब मैंने परफॉर्म किया तो सबने तालियां बजाईं। टीचर्स ने तारीफ की। उसके बाद मुझे मॉडर्न महाभारत में द्रौपदी बना दिया गया। वहां से शुरू हुआ सफर आज भी अभिनय के जरिए जारी है’।

chat bot
आपका साथी