काम से संतुष्ट नहीं होते तो बेचैन हो जाते हैं अमिताभ बच्चन!

शूजीत बताते हैं कि कई बार तो रात के वक़्त भी मैं उनसे स्क्रिप्ट्स डिस्कशन कर लेता हूं, क्योंकि वो रात में भी काम को लेकर सजग रहते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Oct 2016 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Oct 2016 06:20 PM (IST)
काम से संतुष्ट नहीं होते तो बेचैन हो जाते हैं अमिताभ बच्चन!

मुंबई। अमिताभ बच्चन की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म 'पिंक' को शूजीत सरकार ने प्रोड्यूस किया है। इस फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त अमिताभ के डेडिकेशन ने शूजीत को काफी प्रभावित किया है।

'पिंक' क्रिटिकली और कमर्शियली सक्सेसफुल फ़िल्म है। शूजीत बताते हैं कि अमिताभ बच्चन का सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है और कम लोगों को यह भी जानकारी है कि वो कई बार अपनी आंखों से कोई बात कह जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। उन्हें समझना है तो उनकी आंखों को समझना होगा। जो कि मुश्किल काम है। कोई अनुमान नहीं लगा सकता। इतने साल इंडस्ट्री में देने के बावजूद उनमें वही भूख कायम है काम को लेकर।

विरोध के चलते पाक एक्ट्रेस माहिरा ख़ान की रईस से छुट्टी

शूजीत शूटिंग के दौरान साथ गुज़ारे गए लम्हों को याद करते हुए कहते हैं कि किसी फिल्म की शूटिंग के बाद पैकअप हो जाये और उन्हें अगर आप बेचैन देख रहे हैं तो यह तय है कि उस दिन वो अपने काम से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हैं और वो सेट तब तक नहीं छोड़ते, जब तक पूरी तरह संतुष्ट ना हो जायें। कोई शब्द अगर उन्हें खटक रहा है कि उन्होंने सही तरीके से नहीं बोला है, तो वे उसे दोबारा क्रॉस चेक करके ही छोड़ते हैं।

बच्चन परिवार ने लगाया माता के परिवार में जयकारा

शूजीत बताते हैं कि कई बार तो रात के वक़्त भी मैं उनसे स्क्रिप्ट्स डिस्कशन कर लेता हूं, क्योंकि वो रात में भी काम को लेकर सजग रहते हैं।

chat bot
आपका साथी