शाहिद कपूर ने किया ट्वीट-अब मैं ठीक हूं, कल अवॉर्ड न मिलने पर समारोह छोड़कर आ गए थे अभिनेता

शाहिद कपूर कल गलत वजह से सुर्खियों में थे। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहिद एक अवॉर्ड समारोह छोड़कर चले आए थे क्योंकि उनको अवॉर्ड देने का वादा किया गया लेकिन दिया नहीं गया।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:08 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:44 AM (IST)
शाहिद कपूर ने किया ट्वीट-अब मैं ठीक हूं, कल अवॉर्ड न मिलने पर समारोह छोड़कर आ गए थे अभिनेता
शाहिद कपूर ने किया ट्वीट-अब मैं ठीक हूं, कल अवॉर्ड न मिलने पर समारोह छोड़कर आ गए थे अभिनेता

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहिद कपूर कल गलत वजह से सुर्खियों में थे। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहिद एक अवॉर्ड समारोह छोड़कर चले आए थे क्योंकि उनको अवॉर्ड देने का वादा किया गया था, लेकिन उनकी जगह रणवीर सिंह को पुरस्कार दे दिया गया। आज गुरुवार को शाहिद कपूर ने एक के बाद एक ट्वीट कर बताया है कि वह अब ठीक हैं। उन्होंने लिखा है कि वह पिछले दो हफ्तों से काम नहीं कर रहे थे, लेकिन अब फिर तैयार हैं। जर्सी का शूट कल से शुरू होगा। ढेर सारी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हालांकि शूट से पहले थोड़ा नर्वस हूं। नींद नहीं आ रही है और थोड़ी बेचैनी है। 

दार्शनिक की तरह बातें की

अपने ट्वीट में शाहिद कपूर ने ढेर सारी दार्शनिक बातें भी लिखी हैं। उन्होंने लिखा, कोई चरित्र यदि वास्तविक है तो वह किसी न किसी तरह से त्रुटिपूर्ण होगा। दूसरों से कुछ अधिक। जीवन और मानवता की सुंदरता अपनी अपूर्णता को स्वीकार करने में निहित है। कबीर सिंह स्टार शाहिद ने दूसरे ट्वीट में लिखा, मानव अस्तित्व का द्वंद्व इसका सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू है और यह सबसे आकर्षक विरोधाभास है। मुझे कमजोर किरदारों में ताकत मिलती है। आशा है कि इस नई यात्रा में मैं सच्चाई से रूबरू होंगे।

Thank you all for all the concern and wishes. Last 2 weeks I was out of action but am well and raring to go now. #Jersey shoot starts tomorrow. As usual pre shoot nervousness. Sleepless and anxious. Every character is a new challenge. And the responsibility of finding truth.

— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 11, 2019

Of finding the soul of a protagonist who’s story merits being told. Every character if real will be flawed in some way. Some more than others. The beauty of life and humanity lies in its acceptance of its own imperfection.— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 11, 2019

And the duality of the human existence is its most challenging aspect and it’s most fascinating contradiction. I find strength in weak characters. And vulnerability in strong ones. That’s the tastiest part of the dish. Hope I can find truth in this new journey.

— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 11, 2019

अवॉर्ड समारोह से बिना परफार्मेंस के लौटे

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहिद एक अवॉर्ड नाइट में पहुंचे थे, जहां उन्हें उनकी फिल्म कबीर सिंह के लिए बेस्ट एक्टर पॉपुलर अवॉर्ड मिलना था। शाहिद कपूर ने देखा कि आखिरी समय में बदलाव करते हुए ये अवॉर्ड रणवीर सिंह को दे दिया गया है। उन्होंने नाराजगी में अपनी परफॉर्मेंस तक रिकॉर्ड नहीं करवाई।

Loading…

chat bot
आपका साथी