फिर पापा बनने जा रहे शाहिद कपूर के सामने ऐसी मुश्किल, पर कोई चारा नहीं

शाहिद कपूर ने यह भी कहा मैं खुद काम करता हूं l तो मुझे लगता है कि मेरे पास इतनी स्वतंत्रता है कि मैं अपनी आवश्यकता के अनुसार छुट्टियां लूं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 06:31 PM (IST)
फिर पापा बनने जा रहे शाहिद कपूर के सामने ऐसी मुश्किल, पर कोई चारा नहीं
फिर पापा बनने जा रहे शाहिद कपूर के सामने ऐसी मुश्किल, पर कोई चारा नहीं

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने मुंबई में हुए एक इंटरव्यू में कहा कि इस बार उनके पिता बनने के दौरान उन्हें मात्र एक सप्ताह की छुट्टी मिल पाएगी क्योंकि वो लगातार काम में बिज़ी हैं l

इस बारे में शाहिद कपूर कहते हैं, “मीशा के जन्म के समय मैंने कुछ महीनों का अवकाश लिया था l इस समय भी मैं एक महीने का लंबा अवकाश लेने के बारे में बातचीत कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसके चलते इस बार मैं सिर्फ एक सप्ताह की छुट्टी अपने काम से ले पाऊंगा l हर में आने वाले नए मेहमान को देखते हुए बहुत ही छोटा समय है लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी हुई हैं, कि कुछ किया नहीं जा सकता l’ इस मौके पर शाहिद कपूर ने यह भी कहा ,’मैं खुद काम करता हूं l तो मुझे लगता है कि मेरे पास इतनी स्वतंत्रता है कि मैं अपनी आवश्यकता के अनुसार छुट्टियां लूं l जैसे मैं अगर किसी समय के लिए काम नहीं करना चाहता तो मैं नहीं करूंगा लेकिन मेरा मानना है कि जीवन में सही संतुलन होना चाहिए l’

इस मौके पर शाहिद कपूर ने यह भी कहा,’जब मैं 15 साल का था तब से मैं काम कर रहा हूंl मेरी मां एक सिंगल पैरेंट थी और मैं सबसे बड़ा बेटा था जिसके चलते मेरे यह सोच बनी रही कि मुझे काम करना और पैसे कमाने हैं लेकिन समय के साथ मैंने यह भी समझा कि जीवन में को जीना भी चाहिए l आपको आपके काम के प्रति समर्पित होना चाहिए और साथ ही आपके परिवार की जरूरतों को भी पूरा करना चाहिएl और इसी कारण अब मैं एक ही फिल्म एक समय पर करता हूंl’ शाहिद कपूर इन इन दिनों उनकी नई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन में व्यस्त हैं l बत्ती गुल मीटर चालू का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया हैl जिसमें श्रद्धा कपूर यामी गौतम और दिवेंदु शर्मा की अहम भूमिका हैl फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली हैl

वही वह उनकी आगामी फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक की तैयारियों में लगे हैंl इसके अलावा वह निजी जीवन में फिर से पिता बनने की तैयारी में भी हैंl उनकी दो साल की बेटी मीशा हैं l

यह भी पढ़ें: Taimur Latest: अकेले अकेले कहां जा रहे हो...

chat bot
आपका साथी