Shahid Kapoor की कबीर सिंह का टीज़र अब से कुछ देर बार आएगा

फिल्म अर्जुन रेड्डी एक मेडिकल स्टूडेंट अर्जुन रेड्डी देशमुख की कहानी है। वह अपने से जूनियर लड़की प्रीति (ये रोल शालिनी पांडे के निभाया है) से प्यार करता है लेकिन

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 01:25 PM (IST)
Shahid Kapoor की कबीर सिंह का टीज़र अब से कुछ देर बार आएगा
Shahid Kapoor की कबीर सिंह का टीज़र अब से कुछ देर बार आएगा

मुंबई। दो साल आई विजय देवराकोंडा स्टारर तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बड़े परदे पर धमाका किया था और बॉक्स ऑफ़िस पर भी तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है, जिसका नाम कबीर सिंह है l इसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं और ये फिल्म इस साल 21 जून के दिन रिलीज़ होगी l इस फिल्म का टीज़र इसी सोमवार को जारी किया जाएगा l 

संदीप रेड्डी वनगा के निर्देशन में बनी अर्जुन रेड्डी के हिंदी रिमेक्स के राइट्स पिछले दिनों निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदे थे। हिंदी में भी इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ही करने वाले हैं। कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि अर्जुन कपूर को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन फिर शाहिद से बात की गई और उन्होंने फिल्म को हां कह दिया है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है l उत्तराखंड के मसूरी में इस फिल्म की जब शूटिंग हो रही थी तब एक हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई । उत्तर प्रदेश के रहने वाले 35 वर्षीय राम कुमार का उस वक्त देहांत हो गया जब सभी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल रहे थेl जेनरेटर के पंखे में उनका मॉफलर फंस गया l 

क्या है अर्जुन रेड्डी-

फिल्म अर्जुन रेड्डी , एक मेडिकल स्टूडेंट अर्जुन रेड्डी देशमुख की कहानी है। वह अपने से जूनियर लड़की प्रीति (ये रोल शालिनी पांडे के निभाया है) से प्यार करता है लेकिन एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे से शादी कर लेती है, जिसके बाद अर्जुन शराबी हो जाता है और उसके दिमाग में गुस्सा भर जाता है। शाहिद कपूर भी इस फिल्म में एक गुस्सैल शराबी का रोल करेंगे। इस फिल्म में मुख्य किरदार को लाइफ़ में पीछे हटने की मानसिकता वाला दिखाया आया है, जिसको लेकर इस फिल्म की बड़ी आलोचना हुई थी।

वैसे अर्जुन रेड्डी को तमिल में भी बनाया जा रहा है जिसका नाम वर्मा है। फिल्म में ध्रुव विक्रम के साथ मेघा डेब्यू कर रही हैं। इस तरह के शेड वाला रोल शाहिद इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में कर चुके हैं। शाहिद की पिछले दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आई थी जो खास नहीं चली l 

यह भी पढ़ें: 50 साल बाद Padosan भारत की Top 100 फिल्मों में शामिल हुई, पढ़िये पूरी ख़बर

chat bot
आपका साथी