टीवी शो में लगी शाहरुख खान की बोली

अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में क्रिकेटरों की बोली लगाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान खुद नीलाम हो गए। जी हां! चौंकिए मत टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन' में यह कारनामा देखने को मिलेगा।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Mon, 09 Mar 2015 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2015 06:17 PM (IST)
टीवी शो में लगी शाहरुख खान की बोली

मुंबई। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में क्रिकेटरों की बोली लगाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान खुद नीलाम हो गए। जी हां! चौंकिए मत टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन' में यह कारनामा देखने को मिलेगा।

टीवी शो में क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे अभिनेता शाहरुख खान की बोली लगाते दिखाई देंगे।

सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शो के दौरान अपनी बोली को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा, 'दोस्तों आप लोगों को पता है कि मैं बहुत कीमती हूं। तो क्या कहते हो, मेरी बोली लगाना चाहोगे?'

हालांकि बोली इस मामले में अनोखी थी कि इसकी शुरुआत ऊंची रकम से हुई और फिर धीरे-धीरे गिरती गई। युवराज ने बोली की शुरुआत 150 करोड़ रुपये से की थी।

chat bot
आपका साथी