अगले साल पर्दे पर लौटेगी Dragon Tattoo वाली वो लड़की, एक नए चेहरे के साथ

The Girl With The Dragon Tattoo 2011 में रिलीज़ हुई थी। ये इसी नाम से आए नॉवल पर आधारित साइकॉलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसे डेविड फिंचर ने डायरेक्ट किया था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Tue, 14 Mar 2017 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2017 04:18 PM (IST)
अगले साल पर्दे पर लौटेगी Dragon Tattoo वाली वो लड़की, एक नए चेहरे के साथ
अगले साल पर्दे पर लौटेगी Dragon Tattoo वाली वो लड़की, एक नए चेहरे के साथ

मुंबई। Dragon Tattoo वाली वो लड़की तो आपको याद होगी, जिसने ऑस्कर अवॉर्ड्स तक अपने नाम की धूम मचाई थी, वो लौट रही है और इस बार एक अलग चेहरे-मोहरे के साथ। 

हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फ़िल्म The Girl With The Dragon Tattoo की, जिसका सीक्वल अगले साल अक्टूबर में रिलीज़ होने वाला है। फेडी एल्वारेज़ डायरेक्टिड फ़िल्म का टाइटल The Girl In The Spider's Web रखा गया है। एल्वारेज़ को डोंट ब्रीथ जैसी फ़िल्म डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले स्टीवन नाइट, फेडी एल्वारेज़ और जय बसु ने लिखा है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक़, सीक्वल में लिज़्बेथ सेलेंडर के लीड रोल के लिए नेटली पोर्टमैन और स्कारलेट जोहानसन के नाम रेस में सबसे आगे हैं। डायरेक्टर एल्वारेज़ इस फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि इस अवसर के लिए वो शुक्रगुज़ार हैं। लिज़्बेथ सेलेंडर के किरदार को पर्दे पर जीवित करना किसी भी डायरेक्टर का सपना होता है। हमारे पास शानदार स्क्रिप्ट है और अब सबसे मज़ेदार काम है- अपनी लिज़्बेथ को ढूंढना।

इसे भी पढ़ें- जस्टिन बीबर कंटर्स में सोनाक्षी सिन्हा करेंगी परफॉर्म

बताते चलें कि The Girl With The Dragon Tattoo 2011 में रिलीज़ हुई थी। ये इसी नाम से आए नॉवल पर आधारित साइकॉलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसे डेविड फिंचर ने डायरेक्ट किया था। फ़िल्म में डैनियल क्रेग और रूनी मारा ने लीड रोल्स निभाए थे। 84वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 5 केटेगरीज़ में नामित इस फ़िल्म को बेस्ट एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी