Satyamev Jayate 2 Poster: एक और देशभक्ति फिल्म की तैयारी में जॉन अब्राहम, वर्दी फाड़ सीने पर दिखाया तिरंगा झंडा

Satyamev Jayate 2 First Poster जॉन अब्राहम ने अपनी आगामी एक और फिल्म सत्यमेव जयते 2 का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें वो वर्दी फाड़कर सीने पर तिरंगा दिखा रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 12:06 PM (IST)
Satyamev Jayate 2 Poster: एक और देशभक्ति फिल्म की तैयारी में जॉन अब्राहम, वर्दी फाड़ सीने पर दिखाया तिरंगा झंडा
Satyamev Jayate 2 Poster: एक और देशभक्ति फिल्म की तैयारी में जॉन अब्राहम, वर्दी फाड़ सीने पर दिखाया तिरंगा झंडा

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की ओर देशभक्ति वाली फिल्म आने वाली है। जॉन अब फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' के जरिए बड़े पर्दे पर देशभक्ति की भावना जगाने आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें एक पोस्टर में जॉन अब्राहम और दूसरे पोस्टर में दिव्या खोसला नजर आ रही हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई ऐक्‍शन ड्रामा फिल्‍म 'सत्‍यमेव जयते' की सीक्वल है।

फिल्म के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी फिल्म रिलीज होने में काफी वक्त बाकी है। फिल्म के पोस्टर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार फिल्म अगले साल गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इस फिल्म के जरिए दिव्या खोसला कुमार एक्टिंग में वापसी करेंगी जबकि जॉन देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म के पोस्टर में दिख रहा है कि जॉन अब्राहम ने पुलिस की वर्दी पहन रखी हैं और अपनी वर्दी फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी छाती पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज दिख रहा है और वो बहुत गुस्से वाले लुक में हैं। पोस्टर पर लिखा है तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन। पोस्टर देखकर लग रहा है कि जॉन फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

वहीं दिव्या खोसला ने भी एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें दिव्या खोसला तिरंगे के कलर वाला सूट पहनी हुई हैं। इसमें उनका दुपट्टा उड़ रहा है और उन्हें भारत के नक्शे की तरह बनाया गया है। इसमें दिव्या भारत के नक्शे में दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि फिल्म में ज्‍यादा ऐक्‍शन, इमोशन, पावर दिखाई दे सकता है। बता दें कि इस दौरान विकी कौशल की 'सरदार उधम सिंह', टाइगर श्रॉफ की 'रैम्‍बो' और फरहान अख्‍तर की 'तूफान' भी आएगी, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर काफी असर पड़ सकता है।

 

View this post on Instagram

The truth prevails AGAIN!! Returning next Gandhi Jayanti, October 2nd 2020 - #SatyamevaJayate2 @divyakhoslakumar @milapzaveri @nikkhiladvani @bhushankumar @onlyemmay @madhubhojwani #KishanKumar @emmayentertainment @tseries.official

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on Sep 30, 2019 at 8:30pm PDT

Tann, Mann, Dhann se Badhkar Jann, Gann, Mann. Returning next Gandhi Jayanti - October 2nd 2020 #SatyamevaJayate2 @TheJohnAbraham @zmilap @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @TSeries pic.twitter.com/TJcXwyOa0Q— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) October 1, 2019

chat bot
आपका साथी