Photos: संजय दत्त के दोनों प्यारे बच्चे, मॉम मान्यता के साथ जब घूमने निकले

हाल ही में जब संजय दत्त अपनी फ़िल्म भूमि की शूटिंग में व्यस्त थे तो वहां आगरा से भी संजय, मान्यता और उनके इन प्यारे बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं थीं।

By Hirendra JEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 10:48 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 10:48 AM (IST)
Photos: संजय दत्त के दोनों प्यारे बच्चे, मॉम मान्यता के साथ जब घूमने निकले
Photos: संजय दत्त के दोनों प्यारे बच्चे, मॉम मान्यता के साथ जब घूमने निकले

मुंबई। संजय दत्त हाल ही में अपनी कमबैक फ़िल्म 'भूमि' की शूटिंग पूरी होने को लेकर ख़बरों में रहे। लेकिन, शुक्रवार देर शाम वो गायब दिखे। हुआ ये कि दोनों बच्चों के साथ संजय दत्त की वाइफ मान्यता तो नज़र आयीं, पर संजय दत्त नहीं दिखाई दिए। बहरहाल, देखिये ये खूबसूरत तस्वीरें...

पहली तस्वीर में आप मान्यता को अपने दोनों ही बच्चों एक बेटा और एक बिटिया का हाथ पकड़े हुए इस शॉप से निकलते देख सकते हैं। बता दें कि मान्यता से संजय दत्त को दो बच्चे हैं। बेटा शहरान और बेटी इकरा। हाल ही में ये दोनों बच्चे वरुण धवन और आलिया भट्ट की फ़िल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का 'तम्मा तम्मा अगेन' गाने पर थिरकते हुए भी देखे गए थे लेकिन कमाल की बात यह भी थी कि इन बच्चों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इस गाने का ऑरिजनल वर्जन उनके पापा संजय दत्त पर ही फिल्माया गया था।

ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना के अंतिम दर्शन को जब नहीं पहुंचे आज के स्टार्स, उन पर जम कर बरसे ऋषि कपूर

 

दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुस्कुराती हुई मान्यता को मालूम हो गया है कि कैमरा उन पर है। मान्यता अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट की जाती हैं।

ये भी पढ़ें: मधुर भंडारकर पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल को 3 साल की सजा, मर्डर की थी प्लानिंग

संजू बाबा की बिटिया भी जैसे मस्ती के मूड में हैं। नन्हीं इकरा की नज़र जैसे ही फोटोग्राफरों पर गयी उन्होंने अपनी आंखें बंद कर छुपने की कोशिश की। संजय दत्त की दो बेटियां हैं छोटी इकरा और पहली पत्नी से बड़ी बेटी त्रिशला।

ये भी पढ़ें: मलायका अरोरा और अर्जुन कपूर के बीच आख़िरकार मिट गईं दूरियां

हाल ही में जब संजय दत्त अपनी फ़िल्म भूमि की शूटिंग में व्यस्त थे तो वहां आगरा से भी संजय, मान्यता और उनके इन प्यारे बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं थीं।

chat bot
आपका साथी