देखें, सलमान को आया शादी का प्रपोजल, वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान की लाखों लड़कियां दीवानी हैं। लेकिन 'दंबग खान' की इतनी यंग फैन शायद ही आपने देखी हो। सलमान खान ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक तीन साल की बच्‍ची उन्‍हें परपोज कर रही है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 12:59 PM (IST)
देखें, सलमान को आया शादी का प्रपोजल, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई। सलमान खान की लाखों लड़कियां दीवानी हैं। लेकिन 'दंबग खान' की इतनी यंग फैन शायद ही आपने देखी हो। सलमान खान ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक तीन साल की बच्ची उन्हें परपोज कर रही है।

ये तीन साल की बच्ची नित्या अभी शादी का मतलब भी नहीं जानती है और इसने सलमान को अपना पति बनाने की इच्छा जाहिर की है। ये बच्ची सलमान की फिल्में देखती है उनके गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर डांस भी करती है।

सलमान ने इस वीडियो को 'हाउ स्वीट' कैप्शन के साथ अपने फेसबुक पेज पर फैंस के साथ शेयर किया। देखें यह क्यूट वीडियो-

बच्ची से पूछा गया कि बड़े होकर तुमको क्या करना है? इसके जवाब में बच्ची ने कहा, 'मुझे सलमान खान से शादी करनी है, वो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं।' जब बच्ची से पूछा गया कि शादी का मतलब क्या होता है, तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा, 'शादी मतलब हैप्पी बर्थडे...I'।
chat bot
आपका साथी