Video: Subhash Ghai की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सलमान खान, अचानक की ऐसी हरकत

Subhash Ghai Salman Khan Video 24 जनवरी को सुभाष घई अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात उन्होंने अपने घर पर शानदार पार्टी की जिसमे कई फिल्मी सितारें पहुंचे। इस दौरान बॉलीवुड के भाई जान भी शामिल हुए थे।

By Aditi YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2023 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2023 11:29 AM (IST)
Video: Subhash Ghai की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सलमान खान, अचानक की ऐसी हरकत
Salman Khan, Subhash Ghai birthday party, Subhash Ghai Birthday, Salman Khan And Subhash Ghai, Subhash Ghai Birthday Video

नई दिल्ली, जेएनएन। Subhash Ghai Salman Khan Video: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) हिंदी सिनेमा के वो जादूगर हैं, जिन्होंने अपना जादू निर्देशन, निर्माण, स्क्रीनराइटर और अभिनय चारों क्षेत्र में दिखाया है। आज यानी 24 जनवरी को वह अपना सुभाष घई 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात उन्होंने अपने घर पर शानदार पार्टी की, जिसमे कई फिल्मी सितारें पहुंचे। इस दौरान बॉलीवुड के भाई जान भी शामिल हुए थे।

सुभाष घई ने सलमान संग काटा बर्थडे केक

इस बर्थडे पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिसमें से एक वीडियो सुभाष घई के केक कटिंग का है जिसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में सुभाष घई ने सलमान खान के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक काटा और उन्हें खिलाया भी। पहले तो सलमान ने केक खाने का नाटक किया और फिर दूसरी बार में उन्होंने केक खाया। इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सलमान को देख लोग कर रहे खूब कॉमेंट

इस वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- सलमान खान ने भी टेबल क्लोथ से ही हाथ पोछा। इसे के साथ कई यूजर ने सुभाष को जन्मदिन की बधाई भी दी है।

सालों पहले हुई थी सलमान और सुभाष की लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पहले एक बार सलमान खान ने सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि अगले ही दिन सलमान खान ने डायरेक्टर से माफी मांगी ली थी। सलमान खान और सुभाष घई के बीच हुई घटना ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सालों बाद दोनों ने फिल्म 'युवराज' के लिए काम किया आए। साल 2008 में आई फिल्म 'युवराज' का निर्देशन सुभाष घई ने किया था।

सलमान खान की आने वाली फिल्म

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए चर्चा में है। इस साल भाई जान 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म 'पठान' में कैमियो करते दिखाई देंगे। सोमवार को सलमान ने अपनी इसी फिल्म का पोस्टर रिलीज कर बताया कि फिल्म की टीजर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें- Subhash Ghai birthday bash: सुभाष घई की पार्टी में पहुंचे ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, सलमान खान ने खिलाया केक

यह भी पढ़ें- Nora Fatehi को लेकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोले कई राज, बोले- घर खरीदने के लिए ली थी बड़ी रकम

chat bot
आपका साथी