सैफ को अच्छे लगते हैं प्रयोग

सैफ अली खान के बारे में पूर्वधारणा थी कि वे ग्रामीण युवक की भूमिका नहीं निभा सकते। कहा जाता था कि उनका व्यक्तित्व ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े चरित्र के लिए सही नहीं है। वे सिर्फ शहरी युवक की भूमिका में ही जंचते हैं, लेकिन 'ओंकारा' में लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाक

By Edited By: Publish:Sun, 14 Apr 2013 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2013 12:12 PM (IST)
सैफ को अच्छे लगते हैं प्रयोग

नई दिल्ली। सैफ अली खान के बारे में पूर्वधारणा थी कि वे ग्रामीण युवक की भूमिका नहीं निभा सकते। कहा जाता था कि उनका व्यक्तित्व ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े चरित्र के लिए सही नहीं है। वे सिर्फ शहरी युवक की भूमिका में ही जंचते हैं, लेकिन 'ओंकारा' में लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाकर सैफ ने लोगों की इस धारणा को गलत साबित किया।

सैफ की अभिनय प्रतिभा से प्रभावित सम्मानित निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने कहा था, 'सैफ का चेहरा यूनिवर्सल है। वे इंडस्ट्री के उन चुनींदा अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी तरह की भूमिका में चल सकते हैं। वे पर्दे पर अपनी हर भूमिका को विश्वसनीय बना देते हैं। 'ओंकारा' में लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाकर सैफ ने इस मिथक को दूर कर दिया था कि वे ग्रामीण युवक की भूमिका नहीं निभा सकते। उन्होंने साबित कर दिया कि वे जितनी अच्छी तरह से शहरी युवक की भूमिका निभा सकते हैं, उतनी ही संजीदगी से वे ठेठ देहाती युवक की भूमिका में भी खुद को ढाल सकते हैं।'

उल्लेखनीय है कि प्रकाश झा ने उन्हें 'आरक्षण' में मौका दिया। फिल्म सफल रही। सैफ अब फिर से परिष्कृत युवक के बजाय भदेसी युवा के रोल में नजर आएंगे। 'बुलेट राजा' में वे यूपी के एक छोटे से शहर में रहने वाले युवक की भूमिका में हैं। सैफ कहते हैं, 'मुझे प्रयोग करना अच्छा लगता है। मैं हर तरह की फिल्मों में खुद को प्रूव करना चाहता हूं। यही वजह है कि मैंने ऐक्शन फिल्मों के दौर में 'लव आज कल' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में कीं। मुझे पता था कि दोनों कंटेपररी लव स्टोरी हैं। सभी इनसे कनेक्ट करेंगे। कभी-कभी कपल फाइट करते हैं, पर वे जब साथ नहीं होते हैं, तब उन्हें उनके प्यार का एहसास होता है। हमारी फिल्म में भी लड़का और लड़की के प्यार में प्रॉब्लम आती है, पर यह प्रॉब्लम किसी सोशल प्रेशर से नहीं या पैरेंट की वजह से नहीं है। फिल्म के जरिए हमारा यह पैगाम लोगों तक पहुंचा। लोगों ने उसे स्वीकार किया। आगे भी मैं समाज के बने-बनाए नियमों पर सवाल खड़े करने वाले मुद्दों पर फिल्में करता रहूंगा।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी