Sachin Tendulkar बेटे अर्जुन के कारण अमिताभ बच्चन के सामने हो गए थे शर्मिंदा, पढ़ें रोचक किस्सा

अमिताभ बच्चन ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा था सचिन इस देश की सबसे बड़ी पूंजी हैl सचिन ने हमारे देश को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाया है। अमिताभ बच्चन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने काई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 09:42 PM (IST)
Sachin Tendulkar बेटे अर्जुन के कारण अमिताभ बच्चन के सामने हो गए थे शर्मिंदा, पढ़ें रोचक किस्सा
अमिताभ बच्चन के 75 वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में बताया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर एक बार अमिताभ बच्चन के सामने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के कारण शर्मिंदा हो गए थेl सचिन तेंदुलकर आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैंl सचिन तेंदुलकर ने इस वाकये के बारे में मीडिया को भी जानकारी दी थीl अमिताभ बच्चन के 75 वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने 2017 में इस बारे में बताया थाl

इस बारे में बताते हुए सचिन ने कहा था, 'अर्जुन तब डेढ़ साल का थाl मैं और अमिताभ बच्चन ऐड की शूट कर रहे थेl अर्जुन हमारे गोदी में बैठा हुआ थाl इसके अलावा वह मोसंबी खा रहा थाl जैसे ही उसने मोसंबी खत्म की, उसने अमिताभ बच्चन के कुर्ते पर अपना हाथ पोछ लियाl मुझे समझ में नहीं आया मैं कहां देखूंl मैं बहुत शर्मिंदा हुआl' अर्जुन तेंदुलकर अब 21 वर्ष के हो गए हैं और हाल ही में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया हैl उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैl

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर दोनों अपनी-अपनी क्षेत्र के महान खिलाड़ी हैl दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैंl जब सचिन तेंदुलकर ने 50 वी टेस्ट सेंचुरी लगाई थीl तब डॉन ब्रैडमैन से उनकी तुलना होने पर अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'क्यों हम सचिन तेंदुलकर डॉन ब्रैडमैन से महान है या नहीं इस बात पर चर्चा कर रहे हैंl सचिन ज्यादा महान हैl जब आप इस प्रकार की चर्चा करते हैंl तब आप उन बातों को भी हवा देते हैं कि वह महान है या नहींl मैं इसपर आपत्ति जताता हूंl'

View this post on Instagram

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

2013 में दोनों उमंग फेस्टिवल में भी साथ आए थेl अमिताभ बच्चन ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा था, 'सचिन इस देश की सबसे बड़ी पूंजी हैl सचिन ने हमारे देश को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाया है।' अमिताभ बच्चन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने काई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी कई फिल्में रिलीज होनेवाली हैl

chat bot
आपका साथी