ऋषि कपूर के दामाद ने शेयर कीं एक्टर की पुरानी फोटोज, 10 साल पहले ऐसे मनाया था न्यू ईयर

ऋषि कपूर के जाने के बाद उनका परिवार उनकी पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद कर रहा है। पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ऋषि कपूर की कई पुरानी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 02:18 PM (IST)
ऋषि कपूर के दामाद ने शेयर कीं एक्टर की पुरानी फोटोज, 10 साल पहले ऐसे मनाया था न्यू ईयर
ऋषि कपूर के दामाद ने शेयर कीं एक्टर की पुरानी फोटोज, 10 साल पहले ऐसे मनाया था न्यू ईयर

नई दिल्ली, जेएनएन। ऋषि कपूर के जाने के बाद उनका परिवार उनकी पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद कर रहा है। पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर, ऋषि कपूर की कई पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं। रिद्धिमा और नीतू के बाद ऋषि कपूर के दामाद यानी रिद्धिमा के पति भरत साहनी ने भी एक्टर की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो पार्टी करते नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें 10 साल पुरानी यानी साल 2010 की न्यूईयर पार्टी की हैं। इन तस्वीरों में भरत, ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं। 

फोटो शेयर करते हुए भरत ने लिखा, ' Beautiful memories #2010 #newyearseve Just before Samara was born! ❤️ (2010 की खूबसूरत यादें समारा के पैदा होने के कुछ वक्त बाद.. #2010 #newyearseve'।

 

View this post on Instagram

Beautiful memories #2010 #newyearseve Just before Samara was born! ❤️

A post shared by Bharat Sahni (@brat.man) on May 6, 2020 at 12:19pm PDT

इससे पहले ऋषि कपूर के निधन के बाद भी भरत ने एक्टर की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो अपने परिवार के साथ नज़र आ रहे थे। फोटो शेयर करते हुए भरत ने लिखा था, 'आपने मुझे जो प्यार दिया वो मैं कभी नहीं भूलूंगा। आपने थोड़ ही वक्त में मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं आज टूट गया हूं। शब्द नहीं हैं मेरे पास, मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको हमेशा याद करूंगा, RIP पापा।'

chat bot
आपका साथी