फिल्मों से गायब चल रहीं रिमी सेन ने इस खास वजह से आज तक नहीं मांगी सलमान खान से मदद, कहा- 'उनके पास इतना बोझ...'

रिमी सेन इन दिनों एक के बाद अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘हंगामा’ ‘गोलमाल’ ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गरम मसाला’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकीं रिमी सेन फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 03:40 PM (IST)
फिल्मों से गायब चल रहीं रिमी सेन ने इस खास वजह से आज तक नहीं मांगी सलमान खान से मदद, कहा- 'उनके पास इतना बोझ...'
बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन और अभिनेता सलमान खान , Instagram : subhamitra03/beingsalmankhan

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन इन दिनों एक के बाद अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘हंगामा’, ‘गोलमाल’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गरम मसाला’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकीं रिमी सेन फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं। हालांकि वह जल्द वापसी करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने बुरे दिनों को याद किया है। साथ ही सलमान खान से मदद मांगने को लेकर बड़ी बात बोली है।

रिमी सेन ने हाल ही में अंग्रेजा वेबसाइट इंडिया.कॉम से बातचीत की। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को क्यों छोड़ दिया था। साथ ही रिमी सेन ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए उन्होंने सलमान खान से मदद क्यों नहीं मांगी। रिमी सेन ने सलमान से मदद न मांगने को लेकर कहा, 'अभी उनके पास इतना बोझ पहले ही है, और कितना डालूं। कुछ लोग हैं तो मदद मांगते हैं ऐसे, लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहती। सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं। वह दोस्ती में लोगों की मदद करते हैं। लेकिन मैं यह सब सही तरीके से करना चाहती हूं।'

रिमी सेन ने आगे कहा, मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे लिए बात करे, या कोई तकलीफ उठाए। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान खान मेरे लिए कोई अतिरिक्त प्रयास करें।' इसके साथ ही रिमी सेन ने छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि बिग बॉस से किसी का करियर बनता है। आपको कुछ वक्त के लिए नाम और पहचान मिलती है। लेकिन यह तभी तक के लिए जब तक अगला सीजन नहीं आ जाता। मैं ऐसा नहीं चाहती हूं। मैं भले ही एक रोल करूं, लेकिन वह ऐसा होना चाहिए कि लोगों को सालों तक याद रहे।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

वहीं इससे पहले रिमी सेन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रिमी सेन ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के लिए ऑडीशन दिए। अच्छे रिस्पॉन्स के बावजूद वह सेलेक्ट नहीं हुईं। वहीं स्ट्रग्ल के दिनों में उन्हें सिर्फ पैसे के लिए काम करना पड़ा था। रिमी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई म्यूजिक वीडियोज और गानों में काम किया। ऐसे इसलिए क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत थी। रोजी रोटी के लिए मेरे पास कोई डिग्री नहीं थी। इसी के साथ ही मैं एक क्लासिकल डांसर हूं तो एक्सप्रेशन अपने आप आ जाते हैं। सच कहूं तो मैंने इस प्रोफेशन को कभी नहीं चुना बल्कि इसने मुझे चुना है। मुझे कभी भी लाइम लाइट में आना पसंद नहीं था। मैंने तो बस अपना एक पोर्टफोलियो बनाया और मुझे मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। यह सोचकर मैं फिल्मों में आ गई जिससे मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित रहूं। सिर्फ पैसा कमाना ही मेरी जिंदगी का उद्देश्य था।'

रिमी ने इसी बातचीत में आगे बताया कि उन्हें एक ही जोनर यानी कॉमेडी फिल्मों के रोल ऑफर हो रहे थे। वहीं उन्होंने जो भी गंभीर फिल्में कीं वह इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। उन्होंने बताया, 'मैंने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेश' और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के लिए भी ऑडीशन दिया था। दोनों ही फिल्मों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद 'स्वदेश' में गायत्री जोशी और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में ग्रेसी सिंह को लीड रोल के लिए चुना गया। तो इस तरह से मैंने अच्छे रोल खो दिए। हालांकि एक एक्टर की जिंदगी में यह होता है।'

chat bot
आपका साथी