रवि चोपड़ा की हालत बिगड़ी

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की तबियत में सुधार के कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है। गौरतलब है कि उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां उनके फेफड़ों का इलाज चल रहा है।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Oct 2012 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2012 02:00 PM (IST)
रवि चोपड़ा की हालत बिगड़ी

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की तबियत में सुधार के कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है। गौरतलब है कि उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां उनके फेफड़ों का इलाज चल रहा है।

वह दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के भतीजे और बी आर चोपड़ा के बेटे हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें लंबे समय से फेफड़ों में परेशानी हो रही है। रवि ने 'द बर्निग ट्रेन' (1980), 'आज की आवाज' (1984), 'बागवान' (2003) और 'बाबुल' (2006) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत भूतनाथ (2008) का भी निर्माण किया था। रवि के चाचा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का रविवार को डेंगू और शरीर के कई अंगों के काम नहीं करने के कारण निधन हो गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी