रवीना टंडन ने फिल्म 'इम्तिहान' के 28 साल पूरे होने पर शेयर की सैफ अली खान और सनी देओल संग तस्वीरें, ताजा की यादें

1994 में आई रवीना टंडन की फिल्म इम्तिहान ने शुक्रवार को अपने रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए है। जिसकी खुशी साझा करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की कुछ तस्वारें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 11 Mar 2022 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Mar 2022 06:54 AM (IST)
रवीना टंडन ने फिल्म 'इम्तिहान' के 28 साल पूरे होने पर शेयर की सैफ अली खान और सनी देओल संग तस्वीरें, ताजा की यादें
actoresss raveena tandon instagram account post image

नई दिल्ली, जेएनएन। नब्बे के दशक की हिट बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर अपने लाइफ के कई खास पलों को साझा करती हैं। शुक्रवार को भी एक्ट्रेस ने ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया है, जो उनकी फिल्म 'इम्तिहान' के 28 साल पूरे होने से जुड़ा है।

1994 में आई फिल्म 'इम्तिहान' में रवीना के साथ एक्टर सैफ अली खान और सनी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में थे। जिसका निर्देशन हैरी बवेजा ने किया था। 11 मार्च को 'इम्तिहान' ने अपने रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए है। जिसकी खुशी साझा करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की कुछ तस्वारें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फिल्म की यादों को ताजा करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, "इम्तिहान के 28 साल, गाने और कहानी फिल्म की रीढ़ थे .. मजेदार यादें और हंसी।"

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

'इम्तिहान' के कहानी की बात करें तो फिल्म में विक्की (सैफ अली खान) एक लोकप्रिय गायक है जिसे प्रीति (रवीना टंडन) से प्यार हो जाता है। वह उसके पिता से शादी के लिए उसका हाथ मांगता है और वह उसे स्वीकार कर लेती है। प्रीति उससे शादी करने के लिए राजी नहीं है लेकिन वह अपने पिता की खातिर मान जाती है और शादी कर लेती है लेकिन उसके जीवन का अतीत जो कि राजा (सनी देओल) से जुड़ा है है। उसके सामने एक बार फिर से आ जाता है। जिसके इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।

वक्र फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जो कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, 'केजीएफ: चैप्टर 1' की अगली कड़ी है। जिसमें फिल्म के लीड एक्टर रॉकी भाई (यश) के जीवन के आगे की कहानी दिखाई जाएगी। जब वह गरीबी से उठकर एक सोने की खान पर शासन करने वाला डॉन बन जाता है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में हैं।

chat bot
आपका साथी