रणवीर सिंह का दीवाना हुआ असम, फैन्स का मिला जबरजस्त प्यार

Ranveer Singh at Filmfare Awards रणवीर सिंह जल्द फिल्म 83 में नजर आएंगेl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 05:51 PM (IST)
रणवीर सिंह का दीवाना हुआ असम, फैन्स का मिला जबरजस्त प्यार
रणवीर सिंह का दीवाना हुआ असम, फैन्स का मिला जबरजस्त प्यार

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का असम में भारी स्वागत किया गयाl स्टेडियम तक उनका पीछा किया गया और फिर होटल में भी उनका शानदार स्वागत किया गया हैंl इस बारे में सूत्रों ने बताया, ‘रणवीर इस समय असम में हैं और वह लोगों के प्यार में डूबे हुए हैं। किसी तरह यह बात लीक हो गई कि रणवीर गुवाहाटी में फिल्मफेयर अवार्ड्स में हिस्सा लेने आ रहे है और प्रशंसक उन्हें बधाई देने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे।

रणवीर अपने लिए जुटे लोगों की संख्या देखकर और उनके साथ बातचीत करके खुश हो गए। प्रशंसकों उनका नाम लेकर चिल्लाते नजर आए, वहीं कुछ ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन और कुछ ने सेल्फी लेने के की रिक्वेस्टl रणवीर ने उनमें से कुछ को सेल्फी दी भी। रणवीर ने यह भी कहा कि उनके लिए हवाई अड्डे पर आए हुए लोगों को देखकर वह दंग हो गए थे।

 

View this post on Instagram

#Watch: Bollywood actor #RanveerSingh dances to the tunes of #bihu after reaching #Guwahati on Friday. . #filmfareawards2020 #guwahati #awesomeassam #filmfare #filmfareawards #assam #theghytimes #theguwahatitimes

A post shared by The Guwahati Times (@the_guwahati_times) on Feb 14, 2020 at 8:32pm PST

सूत्रों ने आगे बताया, 'लोगों का रणवीर के लिए पागलपन रुक ही नहीं रहा है। जब भीड़ को पता चला कि रणवीर जा रहे है और आगे बढ़ रहे है, तो उन्होंने उनका पीछा करने का फैसला किया। रणवीर गुवाहाटी में एक परफॉरमेंस की तैयारी कर रहे थे और भीड़ सीधे स्टेडियम में आ गई, जहां कार्यक्रम होने वाला था। रिहर्सल के बाद, रणवीर फिर से फैन्स से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

 

View this post on Instagram

RanveerSingh with @varundvn & @madhuridixitnene at Filmfare Awards

A post shared by Deepveer.dreamer 🤗 👑♥ (@ranveersingh.dreamer) on Feb 15, 2020 at 3:51am PST

जब प्रशंसकों को पता चला कि वह अपने होटल में गये है, तो उन्होंने रणवीर का पीछा होटल तक किया। इस अभूतपूर्व प्यार के लिए रणवीर आभारी थे।’ रणवीर सिंह असम के गुवाहाटी में थेl वह बॉलीवुड के अन्य कलाकारों के साथ फिल्मफेयर अवार्ड्स में भाग लेने आए थेl इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लियाl कई कलाकार एक साथ एयरपोर्ट पर देखें भी गएl रणवीर सिंह जल्द फिल्म 83 में नजर आएंगेl

chat bot
आपका साथी