Ranveer Singh Praises Tamannaah Bhatia: रणवीर सिंह ने तमन्ना भाटिया की 'बबली बाउंसर' की सराहना, देखें वीडियो

Ranveer Singh Praises Tamannaah Bhatia तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl अब रणवीर सिंह ने फिल्म की सराहना की हैl फिल्म में तमन्ना भाटिया एक बाउंसर की भूमिका निभा रही हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Sep 2022 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2022 06:37 PM (IST)
Ranveer Singh Praises Tamannaah Bhatia: रणवीर सिंह ने तमन्ना भाटिया की 'बबली बाउंसर' की सराहना, देखें वीडियो
Ranveer Singh Praises Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया फिल्म एक्ट्रेस हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Ranveer Singh Praises Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली डांसर का ट्रेलर हाल ही में जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया हैl तमन्ना भाटिया फिल्म में एक लेडी बाउंसर की भूमिका निभा रही हैंl फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl

तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर मुंबई में एक कार्यक्रम में मिले है

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर हाल ही में रणवीर सिंह से मुंबई में एक कार्यक्रम में मिले है, तब तीनों काफी मस्ती करते नजर आएl एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl इसमें तमन्ना कह रही है कि वे पूरी जी जान से हिफाजत करेंगीl तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं काफी प्रोटेक्टेड महसूस कर रही हूंl रणवीर सिंह आपने बबली बाउंसर को जो प्यार दियाl उसके लिए धन्यवादl'

View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

बबली बाउंसर हॉटस्टार पर सितंबर 23 को रिलीज होगी

बबली बाउंसर हॉटस्टार पर सितंबर 23 को रिलीज होगीl बबली बाउंसर में तमन्ना भाटिया के अलावा साहिल वैद्य, अभिषेक बजाज, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगीl बबली बाउंसर के लिए तमन्ना भाटिया ने जिम में जमकर पसीना बहाया थाl

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

तमन्ना भाटिया फिल्म बाहुबली से काफी फेमस हुई है

तमन्ना भाटिया फिल्म बाहुबली से काफी फेमस हुई हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैl फिल्म में उनके अलावा प्रभास और राणा दग्गुबती की अहम भूमिका थीl उन्होंने दक्षिण के अलावा हिंदी की कई फिल्मों में काम किया हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl तमन्ना भाटिया अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैंl तमन्ना भाटिया हाल ही में रणवीर सिंह के साथ एक एड में भी नजर आई थीl 

View this post on Instagram

A post shared by SUGAR Cosmetics (@trysugar)

chat bot
आपका साथी