बेटी अदिरा के साथ हिचकी की सक्सेस सेलब्रेट करने हॉलिडे पर चलीं रानी

रानी ने आगे यह भी बताया कि आदित्य को उनकी फिल्म हिचकी पसंद आ गई है और अब वह कई सारी फिल्में करने के मूड में हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 05:31 PM (IST)
बेटी अदिरा के साथ हिचकी की सक्सेस सेलब्रेट करने हॉलिडे पर चलीं रानी
बेटी अदिरा के साथ हिचकी की सक्सेस सेलब्रेट करने हॉलिडे पर चलीं रानी

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी सुपर कामयाब हो गई है। फिल्म को लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो रही है। ऐसे में रानी जाहिर है कि काफी खुश हैं।

रानी ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वह लोगों से मिली वाहवाही से बेहद खुश हैं लेकिन अब वह अपना पूरा टाइम अपनी बेटी अदिरा को देना चाहती हैं। वह कहती हैं वह अदिरा के साथ एक लंबी छुट्टी पर जाने वाली हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने बैग पैक कर लिया है लेकिन अब तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि वह कहां जाने की प्लानिंग कर रही हैं। वह कुछ ऐसे जगह पर जाएंगी जहां वह काफी रिलैक्स कर सकती हैं। रानी ने कहा कि अभी तय नहीं लेकिन वह सोच रही हैं कि लंदन जाएं। रानी का कहना है कि अदिरा की मर्जी पर निर्भर करता है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान रखना जरूरी है कि कौन सी जगह ठीक रहेगी, साथ ही मौसम का खयाल रखना भी जरूरी है। रानी कहती हैं कि अब उनकी दुनिया ही मेरी है। अब वह अपनी प्लानिंग पूरी तरह से अदिरा के अनुसार ही करती हैं। रानी ने आगे यह भी बताया कि आदित्य को उनकी फिल्म हिचकी पसंद आ गई है और अब वह कई सारी फिल्में करने के मूड में हैं।

यह भी पढ़ें: चीन पहुंचे इरफ़ान इस हफ़्ते भारत में करेंगे 'ब्लैकमेल', इतनी कमाई की उम्मीद

chat bot
आपका साथी