तो एेसे एक 'हिचकी' पर आधारित है रानी का आगे का फिल्मी करियर

फिल्म 'हिचकी' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 04:16 PM (IST)
तो एेसे एक 'हिचकी' पर आधारित है रानी का आगे का फिल्मी करियर
तो एेसे एक 'हिचकी' पर आधारित है रानी का आगे का फिल्मी करियर

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई।  रानी मुखर्जी फिल्म हिचकी से कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर बातचीत के दौरान रानी ने कहा कि, उनका बॉक्स ऑफिस करियर फिल्म 'हिचकी' की सफलता और असफलता पर आधारित है। 

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका फिल्मी करियर इस बात पर आधारित है कि फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यापार करती है। इस बारे में बताते हुए रानी मुखर्जी कहती हैं, 'मेरे करियर के आगे की बातें मेरे ख्याल से फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा करती है, इस पर आधारित है क्योंकि एक कलाकार के लिए यह बातें जानना बहुत मायने रखती हैं कि आप कहा खड़े हो, जिसमें आपकी बॉक्स ऑफिस वैल्यू क्या है, आपकी कमर्शियल वैल्यू क्या है। आपको वाकई दर्शक दोबारा पर्दे पर देखना चाहती हैं या नहीं। यह सब कुछ तब होता है, जब आपकी फिल्म आती है। आपको सभी पैरामीटर पता चल जाते हैं। आपको पता चल जाता है कि लोग फिर से आपको देखना चाहते हैं या नहीं। यह सब कुछ मेरे लिए फिल्म 'हिचकी' पर आधारित है।'

यह भी पढ़ें: पद्मावत फैसला: कोर्ट ने कहा पूरे देश में कहीं रोक नहीं, करणी सेना बोली हम तो रोकेंगे

गौरतलब है कि फिल्म 'हिचकी' रानी मुखर्जी की शादी और बच्ची होने के बाद पहली कमबैक फिल्म है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी टीचर की भूमिका निभाई है जोकि बोलने से पहले हकलाती है। इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा और यशराज प्रोडक्शन ने मिलकर किया है। इस फिल्म को करने के लिए आदित्य चोप्रा ने रानी मुखर्जी को प्रेरित किया था। फिल्म 'हिचकी' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है।

chat bot
आपका साथी