अनुराग कश्यप के माफी वाले बयान का रंगोली चंदेल ने उड़ाया मज़ाक, डायरेक्टर को बताया ‘नौटंकी’

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘थप्पड़’ की स्क्रीनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बयान दिया था जिसका कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मज़ाक उड़ाया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 01:31 PM (IST)
अनुराग कश्यप के माफी वाले बयान का रंगोली चंदेल ने उड़ाया मज़ाक, डायरेक्टर को बताया ‘नौटंकी’
अनुराग कश्यप के माफी वाले बयान का रंगोली चंदेल ने उड़ाया मज़ाक, डायरेक्टर को बताया ‘नौटंकी’

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘थप्पड़’ की स्क्रीनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बयान दिया था जिसका कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मज़ाक उड़ाया है। रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव हैं ये बात सभी जानते हैं। स्टार्स पर निशाना साधना हो या किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी हो, फिल्म का प्रमोशन करना हो या अपना दुख ज़ाहिर करना हो, रंगोली हर बात ट्विटर के जरिए ही कहती हैं। रंगोली ने अनुराग के बयान पर रिएक्शन भी ट्विटर के जरिए ही दिया है।

रंगोली ने क्या कहा है वो बताने से पहले हम आपको अनुराग का बयान बता देते हैं। मंगलवार को तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अनुराग कश्यप भी शामिल थे। यहां अनुराग से दिल्ली में CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हो रही हिंसा पर सवाल किया तो निर्देशक ने कहा, 'दुनिया में हमारी आधी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएंगी अगर गृह मंत्री सॉरी बोल दें तो... कितनी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएंगी’। अनुराग के इसी बयान का रंगोली ने मज़ाक उड़ाया है और उन्हें अपशब्द कहे हैं।

रंगोल ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘दो टके का नौटंकी कह रहा है अमित शाह जी सॉरी बोलें... चल फूट’। रंगोली के इस ट्वीट पर कमेंट कर लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

Do takke ka nautanki keh raha hai Amit Shah ji sorry bolein...😂😂😂😂...chal be phoot ... https://t.co/YhEJI0U4Yb" rel="nofollow

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 26, 2020

दिल्ली में हिंसा पर अनुराग ने ज़ाहिर किया दुख: दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर हर कोई दुखी है, हर किसी के अंदर गुस्सा है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट के जरिए अपना दुख ज़ाहिर किया। डायरेक्टर ने लिखा, 'ज़िंदगी गुजर जाती है एक घर बनाने को एक रात काफ़ी है पूरा मोहल्ला जलाने को'

ज़िंदगी गुजर जाती है एक घर बनाने को एक रात काफ़ी है पूरा मोहल्ला जलाने को— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 26, 2020

chat bot
आपका साथी