रणदीप हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने मचाया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

इन सब के बाद आज सुबह गुरमेहर ने निराश होकर ट्वीट किया और लिखा कि वो अब इस कैंपेन से बाहर हो गई है! जो उन्हें कहना था वो वह कह चुकी है।

By ShikhasEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 11:19 AM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 07:02 AM (IST)
रणदीप हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने मचाया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
रणदीप हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने मचाया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबई। ट्वीटर एक जंग के मैदान जैसा हो गया है जहां आए दिन शब्दों के बाण चलते रहते है। इसी युद्ध में शामिल हो गए है क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूड्डा भी। रणदीप को इन दिनों ट्वीटर पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है। मामला है दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट गुरमेहर कौर के ABVP के ख़िलाफ़ खोले गए कैम्पेन का।

गुरमेहर कारगिल में शहीद हुए एक जवान की बेटी है जिन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनके हाथ में एक पेपर था जिसपर लिखा था,"मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हूं, मैं ABVP से नहीं डरती, मैं अकेले नहीं हूं भारत के सभी स्टूडेंट मेरे साथ है।" गुरमेहर ने साल भर पहले भी एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी जो उनके इस पोस्ट के बाद वायरल हुई है। इस तस्वीर में भी उनके हाथ में एक पेपर था जिसपर लिखा था, "पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा है बल्कि युद्ध ने मारा है।"

इस तस्वीर पर वीरेंद्र ने ट्वीट किया और लिखा, "मैंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई मेरे बैट ने बनाई है।" सहवाग के इस ट्वीट पर हंसते हुए रणदीप हूडा ने भी जवाब दिया जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH

— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017

इसे भी पढ़ें- ओम पुरी को ऑस्कर समारोह में दी गई श्रद्धांजलि, भावुक हुए एक्टर्स 

इन सब के बाद आज सुबह गुरमेहर ने निराश होकर ट्वीट किया और लिखा कि वो अब इस कैंपेन से बाहर हो गई है! जो उन्हें कहना था वो वह कह चुकी है।

I'm withdrawing from the campaign. Congratulations everyone. I request to be left alone. I said what I had to say.. (1/2)— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017

One thing is for sure, next time we will think twice before resorting to violence or threats and that's all this was about (2/2)— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017

chat bot
आपका साथी