ब्रूस ली का बाप है टाइगर, Fight हुई तो टिक नहीं पाएंगे विद्युत, RGV का नया धमाका

रामू ने टाइगर पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो उन पर सब कुछ लगाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि टाइगर सिंगल पंच में विद्युत को फिनिश कर देगा।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Tue, 11 Apr 2017 11:12 AM (IST) Updated:Thu, 13 Apr 2017 07:25 AM (IST)
ब्रूस ली का बाप है टाइगर, Fight हुई तो टिक नहीं पाएंगे विद्युत, RGV का नया धमाका
ब्रूस ली का बाप है टाइगर, Fight हुई तो टिक नहीं पाएंगे विद्युत, RGV का नया धमाका

मुंबई। टाइगर श्रॉफ़ और विद्युत जाम्वाल, दो ऐसे एक्टर्स हैं, जो अपने फ़ाइटिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। दोनों के पास शानदार बॉडी, लड़ने वाला तेज़ दिमाग और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग है। आपके ज़हन में सवाल उठता होगा कि अगर इन दोनों के बीच असली लड़ाई हो तो कौन जीतेगा? बिल्कुल यही सवाल राम गोपाल वर्मा के दिमाग में भी उठा और उन्होंने इस सवाल को ट्वीटर के ज़रिए साझा भी किया, मगर दिलचस्प बात ये है कि रामू को विद्युत से ज़्यादा टाइगर पर भरोसा है। 

रामू के ट्वीट्स किसी को हैरान तो किसी को परेशान करते हैं। तमाम क्रिटिसिज़्म और चेतावनियों के बावजूद रामू रुकते नहीं और जो कुछ दिमाग में आता है, ट्वीटर पर लिख देते हैं। ख़ास बात ये है कि लिखते वक़्त शब्दों को चबाते नहीं, बेलौस ट्वीटर पर डाल देते हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की पर भड़क उठे ऋषि कपूर, ट्वीटर पर छिड़ी जंग

रामू ने टाइगर और विद्युत के बारे में लिखा कि मार्शल आर्ट्स का फ़ैन होने के नाते मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि टाइगर और विद्युक में बेहतर लड़ाका कौन है। मेरी ख़्वाहिश है कि दोनों असल में लड़ें और साबित करें। यहां तक तो ठीक था, मगर रामू ने विद्युत को उकसाने के लिए आगे लिखा- निजी तौर पर मेरा मानना है कि टाइगर श्रॉफ़ बेहतर हैं और उन्हें विद्युत को चुनौती देनी चाहिए और साबित करना चाहिए कि वही सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे पक्का यक़ीन है कि अगर टाइगर विद्युत को हाथ-पैर से लड़ने के लिए चैलेंज करेंगे तो विद्युत भाग जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सिंगर अभिजीत ने साधा पाकिस्तान पर निशाना, खानों से पूछा, क्यों हो चुप

इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने टाइगर श्रॉफ़ को ब्रूस ली का बाप बताते हुए उन पर दांव भी लगा दिया। रामू ने लिखा- मेरा दांव टाइगर श्रॉफ़ पर है। मुझे यक़ीन है कि वो विद्युत को खुली चुनौती देकर असली लड़ाई में धूल चटाकर साबित कर देगा कि वो ब्रूस ली का बाप है।

ये भी पढ़ें: रिलीज़ के एक दिन बाद पाकिस्तान में क्यों बैन हो गई नाम शबाना

रामू ने टाइगर पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो उन पर सब कुछ लगाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि टाइगर सिंगल पंच में विद्युत को फिनिश कर देगा। रामू ने अंत में ये भी कह दिया कि उन्हें पता है विद्युत में इस चैलेंज को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है।

ये भी पढ़ें: ऐसे लोगों की वजह से आशा ने छोड़ दीं फ़िल्में, बिग बी को मानती हैं ख़ुशक़िस्मत

As a martial arts fan am really curious about who's better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

I personally think @iTIGERSHROFF is far better and he should challenge @VidyutJammwal for a real fight and prove to everyone that he's best— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

I am super sure @VidyutJammwal will run away if @iTIGERSHROFF challenges him for a hand to hand kick to kick fight in real— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

My bet is on @iTIGERSHROFF and am sure he will prove he's Bruce Lee ka baap by destroying @VidyutJammwal in an open challenge real fight— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

In a real street fight I will bet everything on @iTIGERSHROFF becos I believe he will finish off @VidyutJammwal with just one single punch

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

Am super sure that @VidyutJammwal will never have the guts to take on @iTIGERSHROFF 's challenge— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017

chat bot
आपका साथी