Bottle cap Challenge पर भड़कीं Priyanka Chopra की जेठानी सोफी टर्नर, कहा- ‘बंद करो इसे’

देश से विदेश तक इस वक्त सोशल मीडिया पर एक चैलेंज चल रहा रहा है ,BottleCapChallenge।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 11:50 AM (IST)
Bottle cap Challenge पर भड़कीं Priyanka Chopra की जेठानी सोफी टर्नर, कहा- ‘बंद करो इसे’
Bottle cap Challenge पर भड़कीं Priyanka Chopra की जेठानी सोफी टर्नर, कहा- ‘बंद करो इसे’

नई दिल्ली, जेएनएन। देश से विदेश तक इस वक्त सोशल मीडिया पर एक चैलेंज चल रहा रहा है #BottleCapChallenge। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ से लेकर कई सितारों ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और इसे पूरा किया। लेकिन प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर को ये चैलेंज पसंद नहीं आ रहा है।

दअसल, हर कोई अलग-अलग तरीके से इस चैलेंज को पूरा कर रहा है और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। ये वीडियो इतने ज्यादा वायरल हो गए हैं कि इंस्टाग्राम पर तो बाढ़ आ गई है। लेकिन गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने इस चैलेंज पर नाराजगी जाहिर की है और इसे बंद करने के लिए कहा है।

इंस्टाग्राम पर सोफी के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फ्लाइट में बैठी हैं। सोफी के सामने एक हरे रंग की बोतल दिखाई दे रही है। इस बोतल को देखकर सोफी पहले तो अपने हाथों से इस चैलेंज को पूरा करने जैसा इशारा करती हैं, लेकिन बाद में वो बोतल खोलकर उसकी चाय पी जाती हैं। चाय पीने के बाद सोफी कहती हैं, बंद करो इसे (Stop This Now)। सोफा इस वीडियो में काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग सोफी के इस वीडियो की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Sophie Turner via her instagram story ❤

A post shared by FAN ACCOUNT - LAURA (@bestofsophieturner) on Jul 13, 2019 at 2:20am PDT

आपको बता दें कि हाल में सोफी ने निक जोनस के भाई जो जोनस से दोबारा शादी की है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं जिसमें सोफी व्हाइट गाउन में नजर आ रही थीं।

 

View this post on Instagram

Mr and Mrs Jonas Photo by @corbingurkin

A post shared by Sophie Turner (@sophiet) on Jul 3, 2019 at 8:34pm PDT

chat bot
आपका साथी