प्रियंका बोली, जंक फूड का प्रचार करूंगी...

अमिताभ बच्‍चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के बाद मैगी नूडल्‍स विवाद में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी कूद पड़ी हैं। प्रियंका का कहना है कि यह उत्‍पाद बनाने वाली कंपनी की जिम्‍मेदारी है कि उसका प्रोडक्‍ट लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर न डाले। अगर ऐसा होता है तो

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 11:18 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 11:36 AM (IST)
प्रियंका बोली, जंक फूड का प्रचार करूंगी...

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के बाद मैगी नूडल्स विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी कूद पड़ी हैं। प्रियंका का कहना है कि यह उत्पाद बनाने वाली कंपनी की जिम्मेदारी है कि उसका प्रोडक्ट लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर न डाले। अगर ऐसा होता है तो इसके लिए विज्ञापन करने वाले सेलेब्रिटी को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

सड़क हादसे में अभिनेत्री हेमा मालिनी घायल, एक की मौत

बता दें कि अमिताभ, माधुरी और प्रीति पर मैगी का विज्ञापन करने के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। लेकिन प्रियंका ने इनका बचाव करते हुए कहा कि वह जंक फूड का प्रचार करेंगी, जिसे दिक्कत हो वह खाना बंद कर दे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं प्रियंका ने कहा, 'जब हम किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हैं तो उस पर यह जिक्र होता है कि वह प्रोडक्ट पूरी तरह सुरक्षित है। मेरे घर में लैब नहीं है, जो विज्ञापन करने से पहले हर प्रोडक्ट की जांच कर सकूं। कंपनी जो जानकारी हमें देती है, हम उस पर विश्वास करते हैं।'

आजकल कहां मस्ती कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?

प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर हमें यह पता चल जाए कि प्रोडक्ट खराब है तो हम विज्ञापन बंद कर देते हैं। लेकिन अगर प्रोडक्ट बिक रहा है तो हम बेचते रहेंगे. किसी को दिक्कत है, तो खाना या खरीदना बंद कर दे।'

गौरतलब है कि प्रियंका इन दिनों भोपाल में फिल्म 'गंगाजल-2' की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच में प्रियंका एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं। यह कार्यक्रम खून की कमी की बीमारी यानी एनीमिया के प्रति अवेयरनेस लाने के लिए आयोजित किया गया था।

सलमान ने ट्वीट किया 'हीरो' का टैटू लुक

chat bot
आपका साथी