एकला चलो गीत के लिए हुई बिग बी की प्रशंसा

हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्म कहानी में रवींद्रसंगीत एकला चलो रे गाए जाने की टैगोर के प्रशंसकों ने जमकर प्रशंसा की है।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Mar 2012 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2012 04:07 PM (IST)
एकला चलो गीत के लिए हुई बिग बी की प्रशंसा

कोलकाता। हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्म कहानी में रवींद्रसंगीत एकला चलो रे गाए जाने की टैगोर के प्रशंसकों ने जमकर प्रशंसा की है।

रंवीद्रसंगीत की चर्चित गायिका प्रमिता मलिक ने कहा, वह बंगाली नहीं है और इसलिए उनका उच्चारण अलग होगा। लेकिन उन्होंने ईमानदार पहल की है और गीत को पूरा सम्मान दिया है। शास्त्रीय संगीत की गायिका और अमिताभ बच्चन की प्रशंसक इंद्राणी सेन ने कहा कि वह हमेशा से ही बिग बी की सुमधुर आवाज की दीवानी हैं।

उन्होंने कहा, यदि आप उच्चारण की बात करें तो आशा भोसले ने टैगोर के बहुत से ऐसे गीत गाए हैं जहां उच्चारण पूरी तरह से सही नहीं था। लेकिन वे सभी हिट हुए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी