PM Narendra Modi Bopic : YouTube से हटाया गया फिल्म का ट्रेलर और गाने

PM Narendra Modi Bopic official Trailer remove From Youtube पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर यू ट्यूब से हटा लिया गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 04:20 PM (IST)
PM Narendra Modi Bopic : YouTube से हटाया गया फिल्म का ट्रेलर और गाने
PM Narendra Modi Bopic : YouTube से हटाया गया फिल्म का ट्रेलर और गाने

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi Bopic) रिलीज से पहले कई संकटों का सामना कर रही है। पहले, चुनाव अयोग ने एंड वक्त पर फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया। उसके बाद फिल्म मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से हफ्ते भर में रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि पहले वो फिल्म देखें फिर बताएं कि इसपर रोक लगानी चाहिए या नहीं।

अब इसी बीच फिल्म मेकर्स के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। फिल्म का ऑफीशियल ट्रेलर और गाने यू-ट्यूब से हटा लिए गए हैं। अगर आप यू-ट्यूब पर जाकर PM Narendra Modi Bopic Official Trailer सर्च करेंगे तो ट्रेलर नहीं आएगा। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी हटा लिए गए हैं। हालांकि जब आप PM Narendra Modi Bopic Official Trailer सर्च करेंगे तो इस नाम से कई और लिंक आपके सामने आएंगे। लेकिन वो फिल्म का ऑफीशिल ट्रेलर नहीं है। माना जा रहा है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही यू-ट्यूब ने ये कदम उठाया है।

बता दें कि फिल्म को पहले 12 अप्रैल को रिलीज होना था लेकिन चुनाव आयोग की रोक के बाद ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑबरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म निर्माता संदीप ने कोर्ट से लगाई थी ये गुहार

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने केबाद फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने अपने पक्ष में कहा था कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इस फिल्म को एक 'राजनीतिक प्रोपेगेंडा' यानी चुनाव प्रचार की तरह नहीं बल्कि 'प्रेरणादायी कहानी' के तौर पर देखने चाहिए। भारत के सभी नागरिकों को न्याय के लिए अपील करने का अधिकार है। एक निर्माता के तौर पर मैं वही कर रहा हूं। मेरे लिए और मेरी पूरी टीम के लिए ये फिल्म बहुत स्पेशल है इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म दुनिया देखे। मैं यहां देश की सबसे बड़ी आदलत में इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत देने की अपील कर रहा हूं।

chat bot
आपका साथी