Cannes 2022: भारत को मिले 'कंट्री ऑफ ऑनर' के सम्मान से गदगद हैं पीएम मोदी, कहा- 'भारत में कंटेंट हब बनने की हैं अपार सम्भावनाएं'

हमारे पास बहुत सी कहानियों की खोज की जानी है। भारत में वास्तव में दुनिया का कंटेंट हब बनने की अपार संभावनाएं हैं। भारत सरकार फिल्म क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को आगे बढ़ाने की दिशा में अपने प्रयासों में दृढ़ है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 05:48 PM (IST)
Cannes 2022: भारत को मिले 'कंट्री ऑफ ऑनर' के सम्मान से गदगद हैं पीएम मोदी,  कहा- 'भारत में कंटेंट हब बनने की हैं अपार सम्भावनाएं'
PM Modi is glad on India participation as a Country of Honour at Cannes, ANI

नई दिल्ली, जेएनएन। 17 मई से प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कान की शुरूआत हो गई है और इस साल भारत को समारोह में कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर निमंत्रित किया गया है। कान 2022 में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिंगर एआर रहमान, आर माधवन और प्रसून जोशी समेत कुछ जाने-माने सितारों के साथ शिरकत करेंगे। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जताई है।

कान में भारत की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी ने नोट जारी करते हुए अपने संदेश में कहा है, "मार्चे डू फिल्म- फेस्टिवल डी कान में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत की भागीदारी के बारे में जानकर मुझे खुशी हो रही है। भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष, कान फिल्म फेस्टिवल की 75 वीं वर्षगांठ के साथ-साथ फ्रांस के साथ राजनयिक संबंध के 75 साल पूरे होने का आनंद ले रहा है।"

Delighted about India's participation as a Country of Honour at Marché du Film-festival de Cannes. As India celebrates its 75th yr of independence,75th anniversary of Cannes Film Festival&75 yrs of Indo-French diplomatic ties enhance pride associated with momentous milestones: PM pic.twitter.com/Q2FJsjubeh

— ANI (@ANI) May 17, 2022

नोट में आगे कहा गया, "फिल्में और समाज एक-दूसरे की दर्पण छवियां हैं। सिनेमा मानवीय भावनाओं और अभिव्यक्तियों को कलात्मक तरीके से प्रदर्शित करता है, जो दुनिया को मनोरंजन के एक सामान्य स्ट्रैंड के साथ बांधता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है। विभिन्न क्षेत्रों की कई भाषाओं की फिल्मों के साथ हमारी फिल्म इंडस्ट्री की विविधता उल्लेखनीय है।समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक विविधता भारत की ताकत है। हमारे पास बहुत सी कहानियों की खोज की जानी है। भारत में वास्तव में दुनिया का कंटेंट हब बनने की अपार संभावनाएं हैं। भारत सरकार फिल्म क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को आगे बढ़ाने की दिशा में अपने प्रयासों में दृढ़ है।"

कान में इस साल लेजेंड्री फिल्ममेकर सत्यजीत रे की फिल्म 'प्रतिद्वंदी' को एक विशेष स्क्रीनिंग में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसे लेकर पीएम काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है, "यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक, श्री सत्यजीत रे की एक फिल्म को कान क्लासिक्स सेक्शन में स्क्रीनिंग के लिए बहाल कर दिया गया है, जब भारत महान फिल्म निर्माता की जन्म शताब्दी मना रहा है। कान फिल्म महोत्सव का यह संस्करण कई मायनों में खास है। भारत के कई स्टार्ट-अप सिनेमा जगत को अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। भारत का मंडप भारतीय सिनेमा के पहलुओं को प्रदर्शित करेगा और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी और सीखने को बढ़ावा देगा।” 

chat bot
आपका साथी