मशहूर लेखक पाउलो ने शाहरुख को भेजा ये सरप्राइज गिफ्ट

ब्राजील के मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को हाल ही में एक सरप्राइज दिया। पाउलो ने अपनी बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'द एल्केमिस्ट' की एक कॉपी पर ऑटोग्राफ देकर, इसे शाहरुख को भेजा है। शाहरुख ने ट्विटर पर इस नॉवेल की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2015 01:07 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2015 02:00 PM (IST)
मशहूर लेखक पाउलो ने शाहरुख को भेजा ये सरप्राइज गिफ्ट

मुंबई। ब्राजील के मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को हाल ही में एक सरप्राइज दिया। पाउलो ने अपनी बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'द एल्केमिस्ट' की एक कॉपी पर ऑटोग्राफ देकर, इसे शाहरुख को भेजा है।

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का बॉलीवुड में खुलकर शुरू हुआ विरोध

शाहरुख ने ट्विटर पर इस नॉवेल की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'और जब आप कुछ चाहते हो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। शुक्रिया पाउलो। ये बहुत खास है।'

&,when u want something, all the universe conspires in helping u to achieve it.Thx @paulocoelho This is so special pic.twitter.com/OosdID5fvL

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2015

इससे पहले शाहरुख ने भी अपनी कई फिल्मों का कलेक्शन पाउलो को भेजा था। पाउलो ने भी इन फिल्मों की सीडी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'सोमवार सुबह का शानदार गिफ्ट। अब मुझे ये जानने की जरूरत है कि किस फिल्म से शुरुआत की जाए।'

What a Monday morning gift, @iamsrk !!! Now I need to know where to start pic.twitter.com/jt83awadHk

— Paulo Coelho (@paulocoelho) October 5, 2015

इनमें 'चक दे इंडिया', 'रा वन', 'अशोका', 'ओ शांति ओम', 'कभी अलविदा न कहना', 'स्वदेश' और 'डॉन' जैसी फिल्मों की सीडीज थी।

इससे पहले पाउलो कोएल्हो ने 2010 में आई शाहरुख की फिल्म 'माई नेम इज खान' की ट्विटर पर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल उन्होंने इससे बेहतर फिल्म नहीं देखी।

'माई नेम इज खान' बेस्ट फिल्म है - पाउलो कोएल्हो

chat bot
आपका साथी