पहलाज निहलानी बने सेंसर बोर्ड के नए प्रमुख

फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों सरकार पर कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर लीला सैमसन ने इस पद से इस्तीफा दिया था।

By manoj yadavEdited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 08:52 PM (IST)
पहलाज निहलानी बने सेंसर बोर्ड के नए प्रमुख

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों सरकार पर कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर लीला सैमसन ने इस पद से इस्तीफा दिया था।

इसके अलावा सरकार ने नौ अन्य सदस्यों की नियुक्ति करके बोर्ड का पुनर्गठन किया है। अध्यक्ष के तौर पर निहलानी की नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक के लिए की गई है। पहलाज जाने-माने निर्देशक गोविंद निहलानी के बड़े भाई हैं। उन्होंने आंखें, तलाश, द हंट बिगिन्स और शोला और शबनम जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

पिछले सप्ताह लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद बोर्ड के बाकी सभी सदस्यों ने भी अपने पद छोड़ दिए थे। सरकार ने सैमसन की ओर से लगाए गए आरोपों का सख्त तरीके से विरोध किया है। आरोपों के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार फिल्म प्रमाणन की प्रक्रिया से उचित दूरी बनाकर रखती है।

बोर्ड के अन्य नौ सदस्य

1. वाणी त्रिपाठी, भाजपा नेता

2. अशोक पंडित, फिल्म निर्माता

3. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, फिल्म निर्माता

4. मिहिर बूटा, पटकथा लेखक

5. सैयद अब्दुल बारी, लेखक

6. रमेश पतंगे, लेखक

7. जॉर्ज बेकर, अभिनेता

8. जीविता, अभिनेत्री-निर्माता

9. एस वी शेखर, अभिनेता

chat bot
आपका साथी