कटरीना कैफ संग सगाई की खबरों पर विक्की कौशल से घरवालों ने कहा था- मिठाई तो खिला दे...

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप की खबरों पर पहली बार कौशल परिवार के किसी सदस्य ने इसपर रिएक्शन दिया है। पिछले महीने खबर आई थी कि कैटरीना और वक्की ने चुपके से सगाई कर ली इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल थी।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:53 AM (IST)
कटरीना कैफ संग सगाई की खबरों पर विक्की कौशल से घरवालों ने कहा था- मिठाई तो खिला दे...
Image Source: Katrina Kaif Vikky Kaushal Social Media

नई दिल्ली, जेएनएन। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप की खबरों पर पहली बार कौशल परिवार के किसी सदस्य ने इसपर रिएक्शन दिया है। पिछले महीने खबर आई थी कि कटरीना और वक्की ने चुपके से सगाई कर ली, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल थी। हालांकि एक्टर की टीम ने इन खबरों का खंडन किया था।

अब विक्की के छोटे भाई सनी ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब हमने ये न्यूज सुनी तो हंस पड़े। सनी ने कहा कि उनके माता-पिता भी विक्की को चिढ़ाते थे और मजाक में कहते- सगाई की मिठाई नहीं खिलाई तुमने।

स्पॉटबॉय से बात करते हुए सनी ने कहा, 'मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गए थे, तभी अफवाहें आने लगीं। इसलिए, जब वह घर लौटे तो मम्मी और पापा ने उससे मज़ाक में पूछा, 'अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। और फिर विक्की ने उनसे कहा, 'जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो। सनी ने आगे कहा कि,'हमें नहीं पता कि यह सब अफवाहें कहां से आईं, लेकिन हम सभी उसकी वजह से बहुत हंस रहे थे'।

बता दें कि विक्की और कटरीना के अफेयर के चर्चे साल 2019 से सुर्खियां बन रहे हैं। हालांकि उन्होंने आजतक कभी रिलेशनशिप में होने की बात एक्सेप्ट नहीं की है। पर दोनों को अक्सर पार्टियों में साथ देखा जाता है यहां तक कि दोनों साथ छुट्टियां भी मनाते हैं। ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने नए साल का जश्न एक साथ अलीबाग में मानया था।

इस साल की शुरुआत में, हर्षवर्धन कपूर ने पुष्टि की थी कि विक्की और कटरीना एक साथ थे। जूम के बाय इनवाइट ओनली पर एक उपस्थिति के दौरान, उन्हें बॉलीवुड के रिश्ते की अफवाह का नाम देने के लिए कहा गया था, जिसे वह सच मानते हैं। "विकी और कटरीना एक साथ हैं, यह सच है। क्या मुझे यह कहने में परेशानी होगी? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वे इसके बारे में काफी खुले हैं सबको पता है'। 

chat bot
आपका साथी