NTR के बायोपिक से विद्या बालन का ताज़ा लुक, बाहुबली जैसी होगी रिलीज़

फिल्म बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभा कर पूरी दुनिया में मशहूर हुए राणा दग्गुबती ने इस फिल्म में एन टी आर के दामाद यानि एन चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाया है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 12:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 02:57 PM (IST)
NTR के बायोपिक से विद्या बालन का ताज़ा लुक, बाहुबली जैसी होगी रिलीज़
NTR के बायोपिक से विद्या बालन का ताज़ा लुक, बाहुबली जैसी होगी रिलीज़

मुंबई l आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अभिनेता और फिल्मकार नंदामूरी तारक रामाराव यानि एन टी रामा राव के जीवन पर बनी रही फिल्म ‘कथानायकुडू’ अगले साल नौ जनवरी को रिलीज़ होगी l लेकिन ये फिल्म का सिर्फ़ एक भाग होगा l इस फिल्म का ट्रेलर कल 21 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा लेकिन उससे पहले फिल्म से विद्या बालन का ताज़ा लुक रिवील कर दिया गया है l 

एनटीआर के बायोपिक को दो भाग में रिलीज़ किया जाएगा l दूसरे भाग का नाम महानायकुडू रखा गया है और अगले साल ही 24 जनवरी को रिलीज़ होगा lयानि फिल्म का दूसरा भाग, कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की 25 जनवरी की रिलीज़ से एक दिन पहले आएगा l बड़ी बात ये कि मणिकर्णिका और एन टी आर बायोपिक के निर्देशक कृष ही हैंl 

मणिकर्णिका को डायरेक्ट कर रहे कृष ने उस फिल्म को बीच में ही छोड़ कर इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है l नंदामूरी बालकृष्ण इस फिल्म में आने पिता यानि एनटीआर का लीड रोल निभा रहे हैं l एनटीआर की पत्नी बसवतारकम के रोल के रोल में विद्या बालन नज़र आएंगी l फिल्म का निर्माण बालकृष्ण और विष्णुवर्धन इंदूरी कर रहे हैं l फिल्म बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभा कर पूरी दुनिया में मशहूर हुए राणा दग्गुबती ने इस फिल्म में एन टी आर के दामाद यानि एन चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाया है l फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी, जिस तरह से बाहुबली को रिलीज़ किया गया था l 

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, श्री देवी के अहम् रोल में हैं। श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ वेटागाडु, बोब्बिली पुली, जस्टिस चौधरी और कोंडावेट्टी सिम्हा में काम किया था। अभिनेता सुमंत कर रोल नागेश्वर राव कर रहे हैं जबकि जाने माने फिल्मकार एल वी प्रसाद का रोल जिशु सेनगुप्ता को दिया गया है। सावित्री का रोल जो पहले कीर्ति सुरेश कर रही थीं अब उनकी जगह नित्या मेनन ने ले ली है।

एनटीआर, आंध्र प्रदेश के 7 वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहे और राजनीति में आने से पहले एनटी रामाराव खुद एक फिल्म अभिनेता थेl साथ ही उन्होंने फिल्मों का निर्माण निर्देशन एडिटिंग भी की थी l उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलाl साथ ही वह व्यक्तिगत तौर पर भी राष्ट्रपति पुरस्कार जीत चुके हैंl

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: मिलिये मणिकर्णिका की ‘मर्दानियों’ से, सब एक से बढ़कर एक

chat bot
आपका साथी