कंगना- आलिया Word War: आलिया पीछे हटीं, कहा कंगना ही सही हैं

कंगना रनौत के बारे में आलिया ने कहा कि वह बहुत अच्छा बोलती हैंl साथ ही उनके खुद के कुछ विचार हैं जिन्हें वह उनके अंदाज में ही रखना चाहतीl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 03:14 PM (IST)
कंगना- आलिया Word War: आलिया पीछे हटीं, कहा कंगना ही सही हैं
कंगना- आलिया Word War: आलिया पीछे हटीं, कहा कंगना ही सही हैं

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुंबई में कंगना रनौत द्वारा उन पर और रणबीर कपूर पर राजनीतिक विषयों पर चुप्पी साध लेने और देश से जुड़े मसलों पर अपनी राय व्यक्त नहीं करने की स्थिति में उन्हें इस देश का गैर जिम्मेदार नागरिक बताया थाl

अब मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में आलिया भट्ट में इस प्रश्न का और उन पर लगे आरोपों पर कहा कि उनके अंदर कंगना रनौत की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं है लेकिन वह कंगना रनौत की स्पष्टवादीता का बहुत सम्मान करती हैं l आलिया ने माना कि कंगना रनौत एक तरीके से सही भी हैंl कई बार ऐसा होता है कि वह कई विषयों पर पैर पीछे खींच लेती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बारे में व्यर्थ में क्यों बोलनाl इस मौके पर आलिया भट्ट ने कंगना रनौत की जमकर सराहना भी कीl साथ ही उन्होंने उनके बात करने की शैली को भी सराहाl

कंगना रनौत के बारे में आलिया ने कहा कि वह बहुत अच्छा बोलती हैंl साथ ही उनके खुद के कुछ विचार हैं जिन्हें वह उनके अंदाज में ही रखना चाहतीl गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुई मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की सक्सेस पार्टी में कंगना रनौत आलिया भट्ट पर जमकर बरसी थीं l उन्होंने इन दोनों को देश का सबसे गैर जिम्मेदार स्टार बताया ।

गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने कहा था कि वह राजनीति पर क्यों बोले क्योंकि वह राजनीति में नहीं है? इस पर कंगना रनौत में रणबीर कपूर की क्लास लेते हुए कहा कि ऐसा वक्तव्य कैसे कोई दे सकता हैं। आज उनके घर में जो लाइट पानी बिजली है। वह इस देश के नागरिकों के पैसे और इस देश के कारण है। उनके द्वारा दिया गया यह वक्तव्य देश के लाखों उनके चाहने वाले नौजवान पढ़ते हैं और उनका यह बयान मायने रखता है। आप मीडिया वाले कैसे यह सब बातें सुनकर ले लेते हो। आप लोगों को आप की राजनीतिक इच्छाशक्ति के बारे में बात करना चाहिए। बतौर युवा आप इस देश के बारे में क्या सोचते हो। क्या इन लोगों के लिए करियर कितना मायने रखता है कि वह देश के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं l

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया ख़ुलासा, इसने जोड़ा उनका ‘ओशो’ से कनेक्शन

chat bot
आपका साथी