टाइगर की हिरोइन निधि अग्रवाल को इस बात से हुई घबराहट

निधि अग्रवाल ने यह भी बताया कि उन्हें मुंबई में घर खोजने में अधिक मेहनत करनी पड़ी क्योंकि बॉलीवुड में काम करने वाली लडकियों को आज भी मुंबई में आसानी से घर नहीं मिलता।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 04:40 PM (IST)
टाइगर की हिरोइन निधि अग्रवाल को इस बात से हुई घबराहट
टाइगर की हिरोइन निधि अग्रवाल को इस बात से हुई घबराहट

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में डांस का चैलेंज स्वीकारने वाली उनकी हिरोइन निधि अग्रवाल ने कहा है कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहद घबराई हुई थीं।

फिल्म 'मुन्ना माइकल' के जरिये निधि का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान निधि ने बताया " मैं शूटिंग के समय बहुत घबराई हुई थी। अभी भी बहुत घबराई हुई हूं क्योंकि यह मेरी पहली पिक्चर है। लेकिन सेट पर कास्ट एन्ड क्रू सभी ने मेरा अच्छे से ख्याल रखा। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने टाइगर और जवाज़ जैसों के साथ काम किया। टाइगर श्रॉफ के साथ स्टेप मैच करना बहुत मुश्किल काम है। बहुत अभ्यास करना पड़ा क्योंकि टाइगर श्रॉफ बहुत प्रतिभाशाली हैं। साथ ही अपने साथ वाले की मदद करते हैं। इस मौके पर निधि अग्रवाल ने यह भी बताया कि उन्हें मुंबई में घर खोजने में अधिक मेहनत करनी पड़ी क्योंकि बॉलीवुड में काम करने वाली लडकियों को आज भी मुंबई में आसानी से घर नहीं मिलता।

इसे भी पढ़ें:New Trailer: टाइगर ने मारे ठुमके, नवाज़ भी नाचे जम के 

 

बेंगलुरु की निधि अग्रवाल ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और बाद में वो ट्रेंड डांसर भी बनी और इसी कारण डांस बेस्ड फिल्म मुन्ना माइकल में उनका चयन हुआ।

chat bot
आपका साथी