'प्रेम रतन धन पायो' मेरे करियर की महत्‍वपूर्ण फिल्‍म: नील

नील नितिन मुकेश अभी तक बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन नील को सलमान खान स्‍टारर आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से काफी उम्मीदें हैं। नील इस फिल्‍म को अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताते हैं जो उनके करियर को

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 11:37 AM (IST)
'प्रेम रतन धन पायो' मेरे करियर की महत्‍वपूर्ण फिल्‍म: नील

मुंबई। नील नितिन मुकेश अभी तक बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन नील को सलमान खान स्टारर आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से काफी उम्मीदें हैं। नील इस फिल्म को अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताते हैं जो उनके करियर को एक अलग मुकाम पर ले जाएगी।

इस एक्ट्रेस को फिल्म पाने के लिए करना पड़ा 'कम्प्रोमाइज'

साल 2007 में 'जॉनी गद्दार' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले नील की फिल्में हाल में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इनमें 'डेविड', 'थ्री जी' और 'शॉर्टकट रोमियो' शामिल हैं। लेकिन राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर नील काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं, जिसमें दंबग सलमान भी काम कर रहे हैं।

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का ट्रेलर लॉन्च

नील बताते हैं, 'यह फिल्म मेरे करियर को बहुत आगे बढ़ाएगी। यह भारत की सबसे बडी फिल्मों में से एक होगी। मैंने जब स्क्रिप्ट पढी तो काफी हैरान हुआ, क्योंकि यह न केवल सूरज बडजात्या की फिल्म है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं, बल्कि उन्होंने इस फिल्म में काफी खूबसूरती से उस सारतत्व को बनाए रखा है।'

नील फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के छोटे सैतेले भाई के किरदार में नजर आएंगे। नील कहते हैं, 'इस फिल्म में मैं एक ऐसे किरदार में नजर आऊंगा जो सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए एकदम नया है जो अपने अच्छे किरदारों के लिए जाने जाते हैं।'

जब परिणीती चोपड़ा की ड्रेस ने जीत लिया दिल!

chat bot
आपका साथी