सफलता भी नहीं बदल सकी नवाजुद्दीन की जिंदगी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सफलता के नए आयाम छूते जा रहे हैं। फिल्म ‘बदलापुर’ में वो विलेन के रोल में थे। इसके बावजूद दर्शकों की सहानुभूति अपने साथ ले गए। फिल्म में उनके ह्यूमर को काफी पसंद किया गया। हालांकि उनका कहना है कि सफलता से उनकी जिंदगी में कोई बदलाव

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 03 May 2015 12:06 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2015 12:21 PM (IST)
सफलता भी नहीं बदल सकी नवाजुद्दीन की जिंदगी

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सफलता के नए आयाम छूते जा रहे हैं। फिल्म ‘बदलापुर’ में वो विलेन के रोल में थे। इसके बावजूद दर्शकों की सहानुभूति अपने साथ ले गए। फिल्म में उनके ह्यूमर को काफी पसंद किया गया।

लोगों ने मोटापे से जुड़े सवाल पूछ-पूछ कर सोनाक्षी को किया परेशान

हालांकि उनका कहना है कि सफलता से उनकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि जो काम वो सफलता से पहले करते थे, वही आज भी कर रहे हैं। नवाजुद्दीन कहते हैं, ‘सफलता से मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है। मैं अभी भी काम ही कर रहा हूं। मेरे पास अलग-अलग तरह के रोल आ रहे हैं। मेरे लिए काम रोज कुछ नया तलाशने का प्रोसेस है। अपने कैरेक्टर के जरिए कुछ नयापन खोजना चाहता हूं जिसका मुझे भी अंदाज न हो। मैंने सोचा नहीं था कि सफलता का स्वाद चख पाऊंगा। फिर भी अगर जिंदगी में वापस वही हालत आए तो मुझे मुश्किल नहीं होगी। मैं उन हालातों का आदी हूं।’

शशि कपूर को आज मिलेगा दादासाहब फाल्के पुरस्कार

नवाज ने काफी संघर्ष के बाद अपना मुकाम पाया है। पीछे मुड़कर देखने पर क्या याद आता है? पूछने पर वो कहते हैं, ‘जब मैं थिएटर कर रहा था तब बहुत मेहनत करता था। आज जब काम की तारीफ होती है तो समझ आता है कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती। अब बदलाव इतना आया है कि दिमागी मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है। लगातार काम कर रहा हूं।’

विवादों में फंसे बाबा रामदेव के सपोर्ट में सुभाष घई!

chat bot
आपका साथी