पीहू को मिलेगा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवॉर्ड

इससे पहले विद्या बालन, रवीना टंडन, राजकुमार राव, ऋषि कपूर, मौसमी चटर्जी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, के के मेनन, शान और गुरु रंधावा को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया जा चुका हैl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 03:55 PM (IST)
पीहू को मिलेगा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवॉर्ड
पीहू को मिलेगा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवॉर्ड

मुंबई l घर में अकेली दो साल की बच्ची की कहानी पर बनी विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू को पहले पॉवर ब्रांड्स बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा l ये पुरस्कार मायरा विश्वकर्मा को मिलेगा, जिस बच्ची ने फिल्म में लीड रोल निभाया है l 

मुंबई में 11 फरवरी को होने वाले इस पुरस्कार समारोह में 30 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे l इससे पहले विद्या बालन, रवीना टंडन, राजकुमार राव, ऋषि कपूर, मौसमी चटर्जी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, के के मेनन, दिव्या दत्ता, मेहर विज, शान और गुरु रंधावा को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया जा चुका हैl

पीहू का रोल फिल्म में मायरा विश्वकर्मा ने निभाया था l ये कहानी है 2 साल की बच्ची पीहू की है जो परिस्थिति वर्ष पूरे घर में अकेली है और सुबह उठने के बाद पूरा दिन अकेले बिताती है l पूरे दिन में पीहू हंसाती है, रुलाती है, डराती है और आपको दहशत में भी डाल देती है। सबसे बड़ी बात यह छोटी सी बच्ची आपको अपने आपके भीतर झांकने पर मजबूर कर देती है।

chat bot
आपका साथी