Doctor Of Music अवार्ड से सम्मानित हुए अनु मलिक, कहा- 'राह नहीं थीं आसान'

Music Director Anu Malik Got Doctor Of Music Awards संगीतकार अनू मलिक को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में डॉक्टनर ऑफ म्यूजिक सम्मान से नवाजा गया।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 08:22 AM (IST)
Doctor Of Music अवार्ड से सम्मानित हुए अनु मलिक, कहा- 'राह नहीं थीं आसान'
Doctor Of Music अवार्ड से सम्मानित हुए अनु मलिक, कहा- 'राह नहीं थीं आसान'

नई दिल्ली, जेएनएनl फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक ने जागरण.कॉम के साथ अपने इस खास और दिलचस्प इंटरव्यू में अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं के बारे में चर्चा की हैं। अनू मलिक के इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के हर पहलू के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, लोग उन्हें आउटडेटेड मानने लगे थे।

अनू मलिक दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। इस कार्यक्रम में उन्हें 'डॉक्टनर ऑफ म्यूजिक' सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि उनके करियर में जब ढलान आया तो उन पर क्या गुजर रही थी? 2005 में उन्हें 'मैं हूं ना' फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था लेकिन इसके बाद भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में भी बताया हैंl इसमें उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में आने वाले लोगों को सक्सेस मंत्रा भी दिया।

 

View this post on Instagram

Aarahe hain Aaj raat 8 Baje say Aag Lagane🔥Aaag Lagane🔥 AAG LAGANE! 🔥 #IndianIdol 🎤 sirf @sonytvofficial @vishaldadlani @nehakakkar

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic) on Oct 11, 2019 at 11:05pm PDT

इस बारे में बताते हुए अनु मलिक ने कहा, ‘मुझे इस पुरस्कार को पाकर सम्मानित महसूस हो रहा हैंl यह मेरे 42 वर्षों की म्यूजिक की जर्नी हैंl किसी ने कहा था कि आप अपने सफलता को बहुत हल्के में लेते हैंl जिन लोगों ने मुझे ‘डॉक्टर ऑफ़ म्यूजिक’ यह पुरस्कार दिया हैंl उन लोगों ने मेरी जर्नी और मेरी फिल्मों के बारे में मुझे बताना शुरू कियाl मैने करीब 400 से अधिक फ़िल्में की हैं फिर भी मैंने उनसे पूछा कि मेरा ही नाम क्यों? और भी कई लोग हैंl इसपर उन्होंने कहा कि आपने जो म्यूजिक अब तक किया हैं वह अद्भुत हैंl’

अनु मलिक ने आगे कहा, ‘मैं इस अवार्ड को लेने से दूर भाग रहा था क्योंकि इसमें 'डॉक्टर' शब्द थाl जो कि मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान हैंl इसके बाद उन्होंने मुझे कन्विंस किया कि मुझे यह स्वीकार करना चाहिए l मैं इस बात से खुश हूं कि कोई मेरी जर्नी को जानता हैं और कोई मेरी जर्नी को समझ रहा हैंl मैंने बॉर्डर, एलओसी कारगिल, रिफ्यूजी या मैं हूं ना जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया हैंl मैंने सन 1977 में 14 वर्ष की उम्र से ही अपनी जर्नी शुरू की और आज भी जारी हैंl’

इस पूरे इंटरव्यू को आप ऊपर दिए वीडियो में सुन सकते हैंl 

chat bot
आपका साथी