Mirchi Music Awards 2020: फिल्म कलंक के गाने ने मारी बाजी, जानें- किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

Mirchi Music Awards 2020 मिर्ची अवॉर्ड्स में इस बार फिल्म कलंक के गानों ने बाजी मारी है और फिल्म को कई अवॉर्ड मिले हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 01:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 01:12 PM (IST)
Mirchi Music Awards 2020: फिल्म कलंक के गाने ने मारी बाजी, जानें- किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
Mirchi Music Awards 2020: फिल्म कलंक के गाने ने मारी बाजी, जानें- किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूजिक के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित मिर्ची अवॉर्ड की घोषणी कर दी गई है। यशराज स्टूडियों में हुए एक कार्यक्रम में अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, जहां म्यूजिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान एआर रहमान, नेहा कक्कड़, विशाल शेखर जैसे म्यूजिक सम्राट मौजूद रहे और उन्होंने परफॉर्म भी किया।

वहीं, अवॉर्ड्स की बात करें तो इस बार कलंक के टाइटल ट्रैक ने बाजी मारी है। संजय दत्त, आलिया भट्ट समेत कई मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक रेकिंग में तो कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन गाने को लेकर फिल्म का नाम सबसे ऊपर है। कलंक के टाइटल ट्रैक 'कलंक' को सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा केसरी को एल्बम ऑफ द ईयर चुना गया।

देखते हैं किस-किस को कौन-सा अवॉर्ड मिला

सॉन्ग ऑफ द ईयर- कलंक (टाइटल ट्रैक)

एल्बम ऑफ द ईयर- केसरी

मेल वॉकलिस्ट ऑफ द ईयर- अरिजीत सिंह (कलंक)

फीमेल वॉकलिस्ट ऑफ द ईयर: श्रेया घोषाल (घर मोरे परदेशिया, कलंक)

म्यूजिक कम्पोजर ऑफ द ईयर- प्रीतम (कलंक टाइटल ट्रैक)

लिरिसिस्ट ऑफ द ईयर- अमिताभ भट्टाचार्य (कलंक टाइटल ट्रैक)

लिसनर्स च्वॉइस सॉन्ग ऑफ द ईयर- बेख्याली(कबीर सिंह)

लिसनर्स च्वॉइस एल्बम ऑफ द ईयर- कबीर सिंह

लिसनर्स च्वॉइस इंडिपेंडेंट- वास्ते

बेस्ट सॉन्ग इंजीनियर (रिकॉर्ड एंड मिक्सिंग)- विजय दयाल

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- मंगेश धाकडे (आर्टिकल 15)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- उषा मंगेशकर 

chat bot
आपका साथी