राम गोपाल वर्मा की इस फ़िल्म से शुरू हुआ मनीष मल्होत्रा का डिजायनर करियर, जानिए दिलचस्प किस्सा

राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म में मनीष मल्होत्रा ने पहली कास्ट्यूम काम किया था। यह फ़िल्म रंगीला था। जानिए पूरी कहानी।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 03:33 PM (IST)
राम गोपाल वर्मा की इस फ़िल्म से शुरू हुआ मनीष मल्होत्रा का डिजायनर करियर, जानिए दिलचस्प किस्सा
राम गोपाल वर्मा की इस फ़िल्म से शुरू हुआ मनीष मल्होत्रा का डिजायनर करियर, जानिए दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली, जेएनएन। हर फिल्म की अपनी एक कहानी और कई दिलचस्प किस्से होते हैं। 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म रंगीला उस दौर के लिए एक अलग किस्म की फिल्म थी। उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा की हैं। ख़ास बात है कि इस फ़िल्म से राम गोपाल को एक किस्म सफलता मिली थी।  

राम गोपाल बताते हैं कि तन्हा..तन्हा गाने में उर्मिला ने जो टीशर्ट पहनी थी, वह जैकी श्रॉफ ने उन्हें दी थी। दरअसल, गाने को शूट करते वक्त कुछ कमी लग रही थी। जैकी ने अपनी टी-शर्ट निकाल के दे दी। उस गाने के कॉस्ट्यूम डिजायनर जैकी थे। 

राम गोपाल कहते हैं, 'इस फिल्म में दो असिस्टेंट को मैंने मौका दिया था। जब मैं यारों सुन लो जरा... गाना शूट करने वाला था तो सरोज खान वक्त पर नहीं पहुंच पाईं थीं, क्योंकि वह दिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। उनके असिस्टेंट थे अहमद खान। मैंने अहमद से कहा तुम्हारे पास पांच मिनट हैं, बताओ क्या इस गाने को कोरियोग्राफ करोगे। उन्होंने हां कर दी। फैशन डिजायनर नीता लुल्ला उन दिनों काफी व्यस्त थीं। उनके असिस्टेंट्स कपड़े आकर सेट पर देते थे। नीता के असिस्टेंट को मैंने पूछा कि तुम इस फिल्म में बतौर डिजायनर काम करोगे। उन्होंने कहा मैं कोशिश कर सकता हूं। वह डिजायनर और कोई नहीं, बल्कि मनीष मल्होत्रा हैं।'

रंगीला उनकी बतौर डिजायनर पहली फिल्म थी। फिल्म की स्क्रिप्ट से पहले आमिर खान सहमत नहीं थे। वो कोई झगड़े वाला सीन चाहते थे। मैंने उन्हें कहा इस फिल्म को मैं बिना किसी मतभेद के बनाना चाहता हूं। आमिर में वो सहमत हो गए।' आपको बता दें रंगीला अपने समय की फेमस फ़िल्म थी। इसमें आमिर ख़ान, उर्मिला मांतोडकर और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका थी। 

chat bot
आपका साथी