मल्लिका को किसी की परवाह नहीं

मुंबई। मल्लिका सहरावत बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। हाल-फिलहाल उन्होंने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें सबसे योग्य कुंवारा करार दिया। उनके बयान को लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट कहा था। लेकिन मल्लिका उसे खारिज करती हैं। वे कहती हैं, 'मैंने ऐसा क्या कह दिया कि लोग उस पर हाय्

By Edited By: Publish:Wed, 16 Oct 2013 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2013 12:54 PM (IST)
मल्लिका को किसी की परवाह नहीं

मुंबई। मल्लिका सहरावत बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। हाल-फिलहाल उन्होंने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें सबसे योग्य कुंवारा करार दिया। उनके बयान को लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट कहा था। लेकिन मल्लिका उसे खारिज करती हैं। वे कहती हैं, 'मैंने ऐसा क्या कह दिया कि लोग उस पर हाय-तौबा मचा रहे हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वे दिलेर और बेबाक हैं। उन्हें बिल्कुल मेरी तरह ही गलत समझा गया है। मसलन, जो अभिनेत्रियां स्क्रीन पर किसिंग सीन दें या फिर स्विम सूट पहनें तो उन्हें चरित्रहीन का लेबल लगा दिया जाता है। लोगों को कहने दें, उन्हें जो कहना है। मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उसकी परवाह भी नहीं है। लोग तो मुझे हमेशा अपने निशाने पर रखते आए हैं। मैंने जब 'ख्वाहिश' फिल्म की थी, तब मेरे मूल प्रदेश के लोगों ने मुझसे पल्ला झाड़ लिया था, पर उसके अगले ही साल मुझे वहां की सरकार ने सम्मानित किया था।

पढ़ें:क्या मल्लिका को मिल गया सच्चा प्यार?

यह देश हिप्पोक्रेट्स का है। लोगों की कथनी और करनी में हमेशा जमीन-आसमान का फर्क होता है, लेकिन मैं वैसी नहीं हूं। मुझे स्ट्रेट -फारवर्ड रहना अच्छा लगता है।' मल्लिका इन दिनों टीवी व फिल्मों में समान रूप से सक्रियता दिखा रही हैं। वे कहती हैं, 'सरजमीं से दूर रहने के बाद मैंने इस जगह को मिस किया। मैंने फिर तय कर लिया कि मुझे हॉलीवुड में करियर नहीं बनाना है। वहां सिर्फ चुनिंदा फिल्में ही करूंगी। साथ ही मुझे सिर्फ हॉलीवुड की ही फिल्में नहीं करनी, मुझे चीन, स्पेन, बांग्लादेश कहीं से फिल्मों के ऑफर आएं, मैं करूंगी। हिंदी में फिलहाल मैं 'डर्टी पॉलिटिक्स' कर रही हूं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी