Malaika Arora के बच्चे ने खींचे गाल, मिला यह रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो

Malaika Arora ने रविवार को यह वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है और वह जज की कुर्सी पर बैठी हुई हैl एक लड़की का हाथ उन्होंने पकड़ रखा हैl वहीं एक लड़का आता है और उनके गाल खींचता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 07:27 AM (IST)
Malaika Arora के बच्चे ने खींचे गाल, मिला यह रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो
मलाइका अरोड़ा का अफेयर इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ चल रहा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Malaika Arora video: मलाइका अरोड़ा के गाल एक बच्चे ने खींचे हैl इसके बाद उन्होंने बहुत ही दिलकश अंदाज में रिएक्शन दिया है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl मलाइका अरोड़ा कुछ बच्चों से मिल रही थीl इसमें से एक बच्चे ने उनके गाल खींचे हैंl मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर किया हैl इसमें वह इंडिया बेस्ट डांसर 2 के कुछ युवा प्रतिभाशाली कलाकारों से मिल रही हैl वह इस शो को जज कर रही हैl

मलाइका अरोड़ा ने रविवार को यह वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है और वह जज की कुर्सी पर बैठी हुई हैl उन्हें कुछ बच्चों ने घेर रखा हैl इसमें से एक लड़की का हाथ उन्होंने पकड़ रखा हैl वहीं एक लड़का आता है और उनके गाल खींचता हैl मलाइका काफी चौक जाती हैl इसके बाद मलाइका हंसने लगती है और उनके भी गाल खींचते हैंl मलाइका अरोड़ा बच्चों के गले लगाती हैl इसके पहले भी मलाइका अरोड़ा के गाल खींचे गए थेl तब वह डर गई थीl

View this post on Instagram

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा से जब इस बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था, 'मैं डर गई थी क्योंकि कोरोनावायरस चल रहा हैl कोई मेरे पास आ जाएl मुझे छूने लगे, तो मुझे डर लगता हैl वह बहुत प्यार से कर रहा थाl मैं उस बात को लेकर बहुत खुश थी लेकिन मैं बहुत डर गई थीl मुझे लगा पता नहीं उसके हाथ सैनिटाइज है या नहींl'

मलाइका अरोड़ा का अफेयर इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ चल रहा हैl इसके पहले उन्होंने अरबाज खान से तलाक लिया हैl अरबाज खान से उन्हें एक बेटा भी हैl मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों की तस्वीरें और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होती हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता हैl

chat bot
आपका साथी