सरोद वादक अमजद अली खान ने भी की 'बजरंगी भाईजान' की तारीफ

कबीर खान निर्देशित और सलमान खान स्‍टारर फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' जो कोई भी देख रहा है, इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहा। सरोद वादक पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने भी 'बजरंगी भाईजान' देखी और इसकी जमकर तारीफ की है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2015 09:07 AM (IST)
सरोद वादक अमजद अली खान ने भी की 'बजरंगी भाईजान' की तारीफ

मुंबई। कबीर खान निर्देशित और सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जो कोई भी देख रहा है, इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहा। सरोद वादक पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने भी 'बजरंगी भाईजान' देखी और इसकी जमकर तारीफ की है।

दशरथ मांझी जैसा जुनून हर किसी में नहीं : नवाजुद्दीन

'बजरंगी भाईजान' में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बहुत खूबसूरती से पेश किया गया है। फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी लड़की के आसपास घूमती है जो गलती से भारत में आ जाती है। फिर एक भारतीय शख्स उसे पाकिस्तान छोड़कर आता है। अमजद अली खान ने कहा, 'इन दिनों बाॅलीवुड में 'ओह माई गॉड', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी अच्छी फिल्में भी बन रही हैं। 'बजरंगी भाईजान' में सलमान आैर कबीर खान ने बेहतरीन काम किया है।'

शूटिंग के दौरान फिर घायल हुए शाहरुख खान

अमजद अली खान को फिल्में देखना अच्छा लगता है। वह बताते हैं, 'मुझे ऐसी फिल्में देखना पसंद हैं जिनका कंटेंट अच्छा हो, कुछ संदेश देती हों और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की सुधार की दिखा में बात करती हैं।'

बॉलीवुड फिल्मों में भी संगीत देने के लिए भी अमजद अली खान तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब हर कलाकर मुंबई आने के बारे में सोचता था। लेकिन हमने अपनी पूरी जिंदगी क्लासिकल म्यूजिक के लिए समर्पित कर दी है। हालांकि ऐसा नहीं कि मैं बॉलीवुड के लिए काम नहीं करना चाहता। मैं बॉलीवुड का सम्मान करता हूं और अगर कोई अच्छा प्रस्ताव मिलता है, तो मैं उसे जरूर करूंगा।'

अक्षय, रितेश और अभिषेक ने शुरू की 'हाउसफुल 3' की शूटिंग

chat bot
आपका साथी