तीसरे बच्चे के जन्म को लेकर नर्वस हैं लीजा हैडन, लिखा- 'मुझे बेबी की चिंता होती है'

लीजा हैडन तीसरी बार मां बनने वाली हैं और बच्चे के जन्म से पहले थोड़ी नर्वस हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो बिकिनी पहनी हुई हैं और गोद में अपने बेटे लिओ को ली हुई हैं।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:45 AM (IST)
तीसरे बच्चे के जन्म को लेकर नर्वस हैं लीजा हैडन, लिखा- 'मुझे बेबी की चिंता होती है'
बेटे लिओ के साथ लीजा हैडन, फोटो साभार : Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। मां बनना हर औरत के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है। ये नौ महीने का सफर हम होने वाली मां के लिए बेहद खूबसूरत होने के साथ कठिनाइयों भरा भी होता है। हालांकि बच्चे के जन्म के बाद ये कठिनाइयां एक मीठे एहसास में बदल जाती हैं। डिलीवरी का समय नजदीक आने पर हर होने वाली मां थोड़ी नर्वस हो जाती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है अभिनेत्री लीजा हैडन के साथ। इसका खुलासा लीजा ने खुस अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है।

लीजा हैडन तीसरी बार मां बनने वाली हैं और बच्चे के जन्म से पहले थोड़ी नर्वस हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो बिकिनी पहनी हुई हैं और गोद में अपने बेटे लिओ को ली हुई हैं। तस्वीर में लीजा अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए लीजा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

लीजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वे मदर्स जो आने वाले बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं, खासकर वे जिनके हाथ में एक है और अब दूसरा आने वाला है। मुझे बेबी के इमोशन्स की चिंता होती है, वह कैसे खुद को एक्स्प्रेस करेगा, जब वह बोलना सीख रहा होगा। बेटे तुम्हें हम हमेशा प्यार करते रहेंगे, यह जानते हुए कि तुम्हारी बहन 10 हफ्तों में आने वाली है।'

लीजा आगे लिखती हैं, 'महीनों तक चले लॉकडाउन के बाद अब हॉन्ग कॉन्ग के बीच खुल गए हैं। ये जादुई है और सबसे साफ भी है। मेरा पसंदीदा महीना अप्रैल है। यहां पर, पानी अच्छा होता है, धूप ठीक-ठाक रहती है और बीच पर भीड़ भी नहीं होती। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इस साल लियो हम सभी के साथ है। उसे पानी से बहुत प्यार है, उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही तैरना सीख लेगा।'

बता दें कि लीजा हेडन ने हाल ही सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी कि वो जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने बेटे जैक से कह रही थीं कि, 'क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है?' इस पर जैक बोलता है कि, 'बेबी सिस्टर'। गौरतलब है कि लीजा के इससे पहले से दो बेटे हैं जैक और लिओ।

'जलेबी' फेम एक्ट्रेस पर मोर ने कर दिया अटैक, बुरी तरह सहम गईं अभिनेत्री

chat bot
आपका साथी